Apple Event Latest Update: टेक और एप्पल के प्रोडक्ट को पसंद करने वाले लोगों के लिए अब इंतजार के दिन खत्म होने वाले हैं. एप्पल अपने आने वाले और मोस्ट अवेटेड आईफोन 14 सीरीज (Most Awaited iPhone 14 Series) को लॉन्च करने वाली है. कंपनी 7 सितंबर को अपना Far Out इवेन्ट लॉन्च करेगी और इस दौरान कंपनी iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max समेत Apple Series 8 को भी लॉन्च करने की बात कर रही है. इसके अलावा एप्पल के मेगा इवेंट को लेकर जो सबसे खास और लेटेस्ट न्यूज सामने आ रही है वो है कि कंपनी इस इवेन्ट में Apple AirPods 2 को भी टेक की दुनिया में उतार सकती है. 

Apple Track ने किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल की न्यूज को ट्रैक करने वाली एप्पल ट्रैक ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है और बताया कि कि कंपनी 7 सितंबर को होने वाले एप्पल के मेगा इवेंट में AirPods Pro 2 को भी लॉन्च कर सकती है. बता दें कि अक्टूबर 2019 में नए AirPods प्रो की सेल हुई थी. लेकिन 2019 के बाद से AirPods का कोई नया मॉडल लॉन्च हुआ था. 

Noise Cancellation समेत ये फीचर

जब पहली बार, AirPods Pro को लॉन्च किया गया था, तब इसमें एक्टिव नॉयल कैंसिलेशन फीचर दिया गया था. लेकिन अब नए मॉडल में और फीचर को लाने की तैयारी हो रही है. इसका डिजाइन पहले से और स्लीक हो सकता है. AirPods को नया चार्जिंग केस और बेहतर साउंड क्वालिटी भी मिल सकती है. 

मेगा इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च 

एप्पल कंपनी अपने नए iPhone 14 सीरीज- iPhone 14,  iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, Watch 8 Series समेत कई प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. इस इवेंट के बारे में ऑफिशियल जानकारी एप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रोसिडेंट Greg Joswiak ने ट्विटर पर एक टीजर को पोस्ट कर दी है. 

आएंगे Made-in-India आईफोन

हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार, इस बार लाइनअप में Mini मॉडल को शामिल नहीं किया जाएगा. इसकी जगह 6.1-इंच स्क्रीन वाला स्टैन्डर्ड iPhone 14 होगा और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Max स्मार्टफोन होगा. सीरीज में iPhone Pro का भी एक 6.1-इंच स्क्रीन वाला स्टैन्डर्ड मॉडल और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Pro Max होगा.

एप्पल लॉन्च इवेंट डेट और टाइम

 

बता दें ये इवेंट यूएस में एप्पल के Cupertino campus में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. 2 साल बात कोरोना संक्रमण की वजह से कंपनी का ये पहला बड़ा इवेंट होने वाला है. वहीं एप्पल अपने इस इवेंट को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और वेबसाइट पर भी लाइव करेगा. (Apple launch Event Date and timing) इव मीडिया इनवाइट से जहां 'Far Out' के साथ एप्पल का लोगो दिखाया गया है, उससे साफ पता लगता है कि इस इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले हैं. एप्पल आईफोन 14 सीरीज लॉन्च इवेंट भारतीय समय के अनुसार 10:30 बजे होगा.