Apple Watch 'Pro': आईफोन लवर्स के लिए एप्पल इस साल बहुत कुछ पेश करने जा रहा है. कंपनी अपने 7 सितंबर को होने जा रहे 'Far Out' इवेंट में आईफोन 14 सीरीज, एप्पल वॉच प्रो समेत कई सारे गैजेट्स पेश करने वाला है. आईफोन 14 सीरीज तो चर्चा में है ही, जिसके साथ एप्पल वॉच प्रो को लेकर भी काफी चर्चा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की अपकमिंग Apple Watch 'Pro' मार्केट में उपलब्ध बाकि एप्पल वॉच बैंड्स की तरह नहीं होंगी. इसका मतलब ये कि जो कस्टमर नई हाई-एंड एप्पल वॉच को खरीदेगा, उन्हें अलग से बैंड्स भी खरीदने पड़ेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Macrumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की इस वॉच के बैंड में रग्ड डिजाइन दिया जा सकता है, जिसमें फ्लेट डिस्प्ले और रीडिजाइन केस होगा. इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी होगी, जो कि 47mm और 48mm में मापी जा सकती है. 

Apple watch Pro डिजाइन

Weibo  पर UnclePan नामक अकाउंट के मुताबिक, एप्पल वॉच प्रो से जुड़ा उसके पास एक खास अपडेट है. उनका मानना है कि Apple watch Pro की squared-off डिजाइन पुराने एप्पल वॉच बैंड से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है. हालांकि एप्पल अपनी वॉच का साइज हर साल बढ़ाता आ रहा है, जो की पुरानी वॉच बैंड से हटकर नजर आती हैं. अगर पुरानी एप्पल वॉच को ही कस्टमर अपग्रेड करा लेता है, तो उन्हें नई वॉच को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

एथलीट्स है टार्गेट ऑडियंस

नई Apple Watch "Pro" उन एथलीट्स और कस्टमर्स को टार्गेट करके बनाई गई है, जो Ruggedized और लंबे समय तक चलने वाली वॉच हो. लेकिन उम्मीद है की नई एपप्ल वॉच नई डिजाइन के साथ आए. ऐसी संभावना है कि कंपनी एप्पल वॉच बैंड्स एथलीट्स को ख्याल में रखकर ही बनाएगी, जिसके अलावा कोई अलग से मॉडल कंपनी लॉन्च नहीं करेगी. 

क्या हो सकता है नया

नई एप्पल वॉच प्रो को कंपनी अगले एप्पल के लॉन्च इवेंट में पेश कर सकती है. लॉन्ट इवेंट में कंपनी Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE की सेकेंडरी जनरेशन पेश कर सकता है. Series 8 में हो सकता है सीरीज 7 की तरह ही डिजाइन दिया गया हो, लेकिन उसकी बैटरी लाइफ और बॉडी टेंपरेचर सेंसर पर कंपनी कुछ सुधार करेगी.