Apple : आईफोन (iPhone) की बिक्री करने वाली कंपनी एप्पल (Apple) की सफलता की कहानी 2020 की पहली तिमाही (Q1) में भी जारी है. क्यूपर्टिनो बेस्ड आईफोन बेचने वाली कंपनी एप्पल ने प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये और इससे ऊपर) में 126 प्रतिशत की धमाकेदार बढ़ोतरी दर्ज की है. IANS की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक साल पहले की 18 प्रतिशत के मुकाबले अपनी हिस्सेदारी को भी 33 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है. एप्पल की यह सफलता निश्चित तौर पर वनप्लस (OnePlus) के लिए चिंता का कारण बन गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काउंटरपॉइंट रिसर्च के मार्केट मॉनिटरिंग सर्विस के मुताबिक, अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपये और उससे ज्यादा के स्मार्टफोन) में एप्पल 55 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बड़ा ब्रांड बना हुआ है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्रवीर सिंह ने बताया कि यह सफलता आईफोन 11 के शानदार शिपमेंट से मिली है, जो सबसे अच्छा प्रीमियम मॉडल है. फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई तरह की छूट ने त्योहारों के मौसम के बाद 2020 की पहली तिमाही में ऑनलाइन बिक्री को बढ़ाने में मदद की.

वहीं सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप लॉन्च तिमाही में वनप्लस को पीछे छोड़ते हुए टॉप प्रीमियम (30,000 रुपये और अधिक) सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वनप्लस अपनी 8-सीरीज के साथ वापसी करने के लिए क्या स्ट्रैटेजी अपनाती है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ वनप्लस-8 प्रो की कीमत भारत में 54,999 रुपये होगी. वहीं इसके 12 जीबी/256 जीबी वाले सेगमेंट की (टॉप-एंड मॉडल) की कीमत भारत में 59,999 रुपये होगी.

इसके अलावा 6 जीबी/128 जीबी के साथ कॉम्पैक्ट वनप्लस-8 बेस वेरिएंट 41,999 रुपये में आएगा, जबकि 12जीबी/256 जीबी वेरिएंट वाला फोन (टॉप-एंड मॉडल) 49,999 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही वनप्लस-8 का 8जीबी/128 जीबी वेरिएंट भी है, जो 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

वनप्लस के लिए एक और चिंता का कारण है और वो यह कि नया आईफोन एसई 42,500 रुपये से शुरू होता है. इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो नए आईफोन एसई में 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के सेगमेंट में एप्पल के लिए ज्यादा जगह बनाने की क्षमता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

काउंटरपॉइंट रिसर्च के डिवाइसेज एंड इकोसिस्टम क्षेत्र में सीनियर एनालिस्ट हनिष भाटिया के मुताबिक, एप्पल के लेटेस्ट ए-13 बायोनिक चिपसेट, आईपी-67 रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो नए डिवाइस को खास मजबूती प्रदान करते हैं. भाटिया ने नए डिवाइस को लेकर उम्मीद जताई है कि कस्टमर इसके फीचर्स को लेकर खासे उत्साहित होंगे.