Apple iPhone 14 Plus: एप्पल के 'Far out' इवेंट का एप्पल लवर्स को बेसब्री से इंतजार है. कंपनी अपने इस इवेंट को 7 सितंबर को आयोजित करने जा रही है. Macrumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस बार iPhone 14 Max की जगह अपने 6.7-इंच वाले मॉडल का नाम 'iPhone 14 Plus' रखेगी. हर बार कि तरह एप्पल इस बार भी कस्टमर्स के लिए कुछ नया लेकर आ रही है. कंपनी इस बार अपने 4 नए आईफोन्स -iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, Apple Watches समेत कई प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. एप्पल का ये इवेंट उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- Twitter, Facebook और YouTube और  वेबसाइट्स पर दिखाया जाएगा. इस इवेंट का आयोजन रात 10:30 से होगा.

क्या मैक्स की जगह मिलेगा प्लस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple इस साल अपने आईफोन 14 के 4 नए मॉडल्स पेश करेगा. इसमें 6.7 इंच का वो मॉडल है, जिसे पहले 'iPhone 14 Max' के नाम से लॉन्च किया गया था. हालांकि बस इस डिवाइस के नाम में ही बदलाव किया गया है. ट्विटर पर एक यूजर ने मैगसेफ के साथ Apple के Clear Case की एक पिक्चर पोस्ट की है. उस पैकेजिंग में जो क्लियर केस नजर आ रहा है, उसमें 'iPhone 14 Plus' नाम दिया गया है. 

Mac rumors के मुताबिक, 'इस फोटो को देख केवल एक अंदाजा लगाया जा सकता है. 'iPhone 14 Plus' नाम से ये लीक फोटो फेक भी हो सकती है. iPhone 14 Plus डिवाइस iPhone 14 Pro Max की जगह आएगा. स्पेसिफिकेशंस के तौर पर देखा जाए, तो ये डिवाइस maxed-out मॉडल हो सकता है, जिसमें 6.7-इंच की बड़ी डिस्प्ले हो सकती है.'

क्या वाकई आईफोन में मिलेगा अपडेट

साल 2017 में एप्पल ने आखिरी बार प्लस नाम के साथ 'iPhone 8 Plus' लॉन्च किया था. उसके बाद से अब कंपनी अपने लार्ज साइज के आईफोन्स को मैक्स ब्रांड नाम यानी iPhone XS Max, iPhone 11 Pro Max, iPhone 12 Pro Max और iPhone 13 Pro Max दे रहा है. एप्पल अपने iPhone 14 Max नाम के आईफोन को iPhone 14 और iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ लेकर आ सकता है.

iPhone 14 की क्या होगी कीमत 

MacRumors के मुताबिक, 'iPhone 14  को कंपनी 80,000 रुपए में पेश कर सकता है. (iPhone 14 Series price in India) iPhone 14 Pro की कीमत 87,838.12 रुपए और iPhone 14 Pro Max की कीमत 95,830.67 के आस-पास हो सकती है. हालांकि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत में $1099 और $1199 रुपए का उछाल देखा जा सकता है. ऐसा कॉम्पूनेंट्स के दाम बढ़ने की वजह से हुआ है. एप्पल का मक्सद प्रो और नॉन प्रो फोन्स को अलग करने का है.