कई नेताओं के पास आ रहे हैं 'State Sponsored Attack' के नोटिफिकेशन, क्या है माजरा? Apple और सरकार ने क्या दी सफाई
Apple State Sponsored Attack Notification: Apple के कुछ फोन्स में स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैक के नोटफिकेशन आ रहे हैं. कई नेताओं का कहना है कि उनके फोन पर पेगासस की तरफ से मैसेज आ रहे हैं. लेकिन इस पर IT मंत्री अश्विनी वैष्णव और एप्पल ने सफाई दी है.
Apple के कुछ फोन्स में फर्जी स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैक के नोटफिकेशन आ रहे हैं. कई नेताओं का कहना है कि उनके फोन पर पेगासस की तरफ से मैसेज आ रहे हैं. इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल का आरोप है कि फोन से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के iPhone से सरकार प्रायोजित हैकर्स की तरफ से छेड़छाड़ का प्रयास किया गया है. यह सब अडाणी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश है. लेकिन इस पर एप्पल और सरकार दोनों की तरफ से सफाई दी गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
एप्पल पर आ रहे अलर्ट को लेकर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर अलर्ट है और इस मुद्दे के तह तक जाएगी. हमने इसमें इन्वेस्टिगेशन आर्डर कर दिया है और इन्वेस्टिगेशन करके तह तक जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार हर नागरिक की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखती है. ऐसे में वो इन नोटिफिकेशन की तह तक जाकर जांच करेगी.
Apple ने 150 देशों में की एडवायजरी जारी
एप्पल ने इस मामले पर कहा कि ये नोटिफिकेशन शायद उस जानकारी पर निर्धारित हैं, जो बेबुनियाद और बेकार है. कंपनी ने ये भी कहा कि कुछ नोटिफिकेशन अलार्म बेकार होते हैं, जो डिटेक्स नहीं किए जा सकते हैं. Apple ने ये भी कहा कि Apple डिवाइस पर ID एकदम सिक्योरली एनक्रिप्टेड होती हैं. ऐसे में यूजर्स की बिना इजाजत के कोई भी उसके फोन का एक्सेस नहीं ले सकता. ये एनक्रिप्शन यूजर्स की Apple ID की सेफ्टी का ख्याल रखता है, जिससे ID प्राइवेट और प्रोटेक्टेड है.
राहुल गांधी ने सरकार पर लगाएं धोखाधड़ी के आरोप
बता दें, राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि गौतम अडाणी देश में नंबर एक हैं और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नंबर आता है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जब भी अडाणी से जुड़ा मामला उठाया जाता है तो एजेंसियों को जासूसी में लगा दिया जाता है. उन्होंने एक पुरानी कहानी का उल्लेख करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडाणी में है, तोता कहीं बैठा है, राजा कहीं और बैठा हुआ है. हकीकत यह है कि सत्ता अडाणी जी के हाथ में हैं."
उन्होंने दावा किया उनके कार्यालय के कई लोगों, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं के iPhone को सरकार प्रायोजित हैकर्स ने निशाना बनाया है. राहुल गांधी ने कहा, "हिंदुस्तान के भविष्य के लिए सबसे जरूरी चीज न्याय है. अगर न्याय नहीं मिलेगा तो देश आगे नहीं बढ़ेगा.'' विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें एप्पल से संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें आगाह किया गया है कि सरकार प्रायोजित हैकर्स ने उनके आईफोन में कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर इस दावे के पक्ष में स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं.
राहुल गांधी ने क्यों नहीं जमा कराया फोन- रविशंकर प्रसाद
प्रसाद ने इन नेताओं के आरोपों को राहुल गांधी की तरफ से लगाए गए आरोपों के समान बताते हुए कटाक्ष किया कि यह इस तरह का मामला लग रहा है जैसे राहुल गांधी ने देशभर में हल्ला मचाया था कि पेगासस से उनके फोन की जासूसी हो रही है, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपना फोन जांच कमेटी को जांच के लिए देने को कहा तो उन्होंने नहीं दिया.