Today at Apple: Apple फैंस के लिए अच्छी खबर हैं. अब भारत में ही एप्पल के दो रीटेल स्टोर ओपन हो जाएंगे. पहला रीटेल स्टोर मुबंई के BKC Store में 18 अप्रैल को खुलेगा, वहीं दूसरी रीटेल स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खुलेगा. इस खास मौके पर एप्पल ने अपने यूजर्स को एक खास ऑफर दिया है. एप्पल ने 'Today at Apple' सेशन का ऐलान किया है. इस सेशन में एप्पल यूजर्स को फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी से लेकर कई सारी एक्टिविटीज को सीखने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं क्या है एप्पल का ये खास ऑफर. 

क्या है 'Today at Apple' (What is today on Apple?)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'Today at Apple' में एप्पल के यूजर्स को कई सारी लर्निंग्स मिलेंगी. इस सेशन में यूजर्स को फ्री एजुकेशनल सेशन उपलब्ध करवाएं जाएंगे. इन सेशन में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इसके लिए यूजर्स को कहीं जाना नहीं पड़ेगा. वो इस फ्री सेशन को घर बैठे ज्वाइन कर सकते हैं. इन सेशन में यूजर्स को ट्रेन टीम मेंबर्स द्वावा लीड किया जाएगा. बता दें, इन सेशन को दिल्ली-मुंबई की लोकल कम्युनिटी और कल्चर को सेलिब्रेट करने के लिए लाया जा रहा है. 

तेजी से हो रही हैं बुकिंग

अच्छी बात ये है कि एप्पल की तरफ से शुरू किए गए इस सेशन को यूजर्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ओपनिंग रिजर्वेशन के मात्र एक दिन में ही सभी सेशन की बुकिंग हो चुकी है. ये बुकिंग देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में बैठे यूजर्स कर रहे हैं. 

Mumbai Rising टाइटल

Apple BKC द्वारा Special Today at Apple Series को Mumbai Rising टाइटल के साथ लाया जा रहा है. (When did today at Apple start?) इस सीरीज को स्टोर ओपन होने से लेकर गर्मियों तक चलाया जाएगा. Apple BKC में Today at Apple के 21-24 अप्रैल के सेशन की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि ये मंगलवार से ही शुरू हुई थी. इसके अलावा एप्पल साकेत के 23-25 सेशन की बुकिंग को भी यूजर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें