Made in India iPhone: भारत में शुरू हो रहा है आईफोन 14 का प्रोडक्शन, क्या कीमत हो सकती है कम?
Made in India iPhone: चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है. मेड इन इंडिया आईफोन 14 बस कुछ ही दिनों के अंदर लोकल मार्केट में पहुंचना शुरू हो जाएगा.
Made in India iPhone: एप्पल (Apple) अपने हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 14 के भारत में प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है. अब आईफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो जाएगा, जिसे ग्लोबली भी शिप करेगा. ऐसी चर्चा है कि भारत में आईफोन के प्रोडक्शन शुरू होने से इसके दाम भी घट सकते हैं. बता दें चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है.
किन आईफोन का होगा भारत में प्रोडक्शन शुरू
बता दें एप्पल ने भारत में अपने आईफोन का प्रोडक्शन साल 2017 में iPhone SE के साथ किया था. लेकिन अब से कंपनी अपने सबसे एडवांस आईफोन को iPhone SE, iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 का भारत में प्रोडक्शन शुरू कर रही है.
इस महीने की शुरुआत में एप्पल ने अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज को लॉन्च किया है. iPhone 14 मॉडल बेहतरीन कैमरा फीचर्स, पॉवरफुल सेंसर और सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर जिसमें इमरजेंसी में SOS मैसेज भेजे जा सकते हैं... ऐसे फीचर्स के साथ आता आया है. iPhone 14 के साथ कंपनी ने Plus, Pro और ProMax को भारतीय बाजार में उतारा है.
कहां से होगा iPhone का प्रोडक्शन शुरू?
ऐसी खबर है कि, मेड इन इंडिया आईफोन 14 बस कुछ ही दिनों के अंदर लोकल मार्केट में पहुंचना शुरू हो जाएगा. भारत में आईफोन की जो मैन्यूफैक्चरिंग होगी, वो इंडियन मार्केट के अलावा अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाएंगे. बता दें नए आईफोन का प्रोडक्शन चेन्नई स्थित Foxconn के प्लांट में शुरू हो गया है. कंपनी का प्लांट तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में है.
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने एक स्टेटमेंट में बताया कि हम भारत में iPhone 14 का प्रोडक्शन शुरू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. नए आईफोन 14 लाइन-अप में नई टेक्नोलॉजी और जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
iPhone 14 Series के फीचर्स
Apple ने नई iPhone 14 सीरीज 7 सितंबर को लॉन्च की है. 16 सितंबर से कंपनी ने इस सीरीज को ग्लोबली सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस सीरीज में iPhone 14 के अलावा iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए गए हैं. आईफोन 14 सीरीज के शुरुआती दोनों मॉडल्स A15 Bionic चिप के साथ आते हैं. वहीं, Pro मॉडल्स में लेटेस्ट A16 Bionic चिप का यूज किया गया है।. इस सीरीज के सभी मॉडल्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इस सीरीज के दोनों प्रो मॉडल्स के कैमरा और डिस्प्ले को इंप्रूव किया गया है. एप्पल ने कई सालों बाद पहली बार आईफोन के डिस्प्ले में बड़ा बदलाव किया है. iPhone 14 Pro के दोनों मॉडल्स में डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले फीचर मिलता है. फोन के बैक में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. साथ ही, नई आईफोन सीरीज की बैटरी को भी पिछली सीरीज के मुकाबले बेहतर बनाया गया है.