Apple ने अपने कस्टमर्स को नया ऑफर पेश करके सरप्राइज कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने M3 चिप वाला नई MacBook Air लैपटॉप लॉन्च किया है. इसी के साथ कंपनी ने पुराने 13-इंच MacBook Air M2 (2022 मॉडल) की कीमत में ₹20,000 की कटौती कर दी है. अब आप इसे Apple स्टोर से ₹99,900 में खरीद सकते हैं, जो कि इसकी असल कीमत ₹1,19,900 से कम है.  इसके साथ ही अगर आप स्टूडेंट या टीचर हैं तो आप इसे और भी कम दाम में यानी ₹89,900 में खरीद सकते हैं. जानिए सबकुछ.  

MacBook Air with M3 की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple ने नया मॉडल MacBook Air with M3 को लॉन्च किया है. 13-इंच MacBook Air with M3 की शुरुआती कीमत ₹1,14,900 है और शिक्षा के लिए ₹1,04,900 है. आप 4 मार्च से Apple की ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों से इसे खरीद सकते हैं. यह 8 मार्च से ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा और Apple स्टोर और Apple के ऑथोराइज्ड सेलर के पास उपलब्ध होगा.

MacBook Air M2 की घटी कीमत

आपके लिए MacBook Air M2 अच्छा रहेगा अगर यह आपके बजट में है क्योंकि Apple ने इस पर काफी छूट दे दी है. वहीं अगर आपका बजट थोड़ा और है तो M3 चिप वाली लेटेस्ट Air लेना ज्यादा फायदेमंद होगा. छात्रों और टीचर्स के लिए स्पेशल ऑफर के तहत इसकी कीमत ₹1,04,900 हो जाती है, जो कि M2 मॉडल के काफी करीब है. यह ऑफर स्कूल आईडी और अन्य डॉक्यूमेंट्स दिखाने पर ही मिलेगा.

2022 वाले MacBook Air M2 में 1080p का कैमरा है, यानी वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छा रहेगा. इस मॉडल में स्पीकर जाली नहीं है, कंपनी ने कीबोर्ड और डिस्प्ले के बीच दो छोटे और दो बड़े स्पीकर लगाए हैं. खास बात यह है कि इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ कंपनी की खुद की स्पैशियल ऑडियो टेक्नॉलॉजी भी सपोर्ट करता है.