iOS 18 Beta को ऐसे करें डाउनलोड, चुनिंदा डिवाइस में मिलेगा सपोर्ट, देखें लिस्ट में है आपका iPhone
Apple iOS 18 Beta Version: एप्पल ने अपने नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 के बीटा वर्जन को रिलीज कर दिया है. हालांकि, ये केवल चुनिंदा आईफोन में ही उपलब्ध होगा. जानिए किन आईफोन में मिलेगा ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम और कैसे करें इसे डाउनलोड.
Apple iOS 18 Beta Version: एप्पल ने अपने सालाना इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवल्पर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को लॉन्च किया था. अब इसका बीटा वर्जन रिलीज कर दिया गया है. हालांकि, यह बातें ध्यान रखें कि सभी iPhone iOS 18 में ये बीटा वर्जन नहीं मिलेगा. दरअसल आईओएस 18 अभी टेस्टिंग फेज में हैं. ऐसे में यूजर्स को बग और परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Apple iOS 18 Beta Version: इन आईफोन में मिलेगा iOS 18 बीटा वर्जन, ये होगा खास
iOS 18 के आईफोन के कुल 10 मॉडल के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें iPhone 11 सीरीज, iPhone 12 सीरीज
iPhone 13 सीरीज, iPhone 14 सीरीज, iPhone 15 सीरीज, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone SE (दूसरी पीढ़ी या बाद का) शामिल हैं. आपको बता दें कि iOS 18 से आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस पर कई ऐप्स को हाइड कर सकते हैं. यहां तक की उस फोल्डर को भी लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मैसेज में भी कई नए अपडेट्स मिलेंगे.
Apple iOS 18 Beta Version: ऐसे कर सकते हैं अपने आईफोन पर iOS 18 डाउनलोड
अपने iPhone पर iOS 18 बीटा वर्जन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ये देखें कि आपके आईफोन पर iOS 16.5 या इससे अपग्रेडेड वर्जन है. अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करने के लिए आप सेटिंग्स पर जाएं. इसके बाद जनरल ऑप्शन को सिलेक्ट करें. आपके सामने About ऑप्शन आएगा. इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर लें. इसके बाद नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर iOS 18 Beta को डाउनलोड कर सकते हैं.
- एप्पल के बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर करने के लिए वेबसाइट https://beta.apple.com/ पर साइन अप करें.
- आईफोन के सेटिंग्स में जाएं. यहां पर जनरल ऑप्शन के अंदर सॉफ्टवेयर अपडेट को सिलेक्ट करे.
- बीटा अपडेट ऑप्शन को सिलेक्ट करें और iOS 18 पब्लिक बीटा को चुनें.
- सॉफ्टवेयर अपडेट पेज में वापस जाएं और डाउनलोड का इंतजार करें.
Apple iOS 18 Beta Version: iOS 18 बीटा वर्जन में क्या होगा खास
iOS 18 अपडेट में यूजर्स को मैसेज में कई अपडेट्स मिले हैं. अब यूजर्स अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स मैसेजेस को बोल्ड, अंडरलाइन और इटैलिक कर सकेंगे. Mail ऐप में भी बड़े बदलाव हुए हैं. अब यूजर्स को एक ही बिजनेस से आने वाले सभी मेल एक जगह पर मिल जाएंगे. इसके अलावा कंपनी वॉलेट में टैप टू कैश फीचर जोड़ा है. फोटोज ऐप में भी कई बदलाव किए गए हैं. Apple ने फोटोज को रिडिजाइन किया है. इस ऐप में अब आपको नया यूजर इंटरफेस दिखेगा.