Apple लाया धांसू अपडेट iOS 17.2 और watchOS 10.2, क्या है नया? कितना इंटरेस्टिंग है- जानिए सबकुछ
Apple iOS 17.2 Update: नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने नए फीचर को रोलआउट किया है. Apple iOS 17.2 अपडेट में कंपनी ने Journal App, एक्शन बटन के लिए ट्रांसलेट ऑप्शन जैसे सर्विस दी हैं. जानिए क्या है नया अपडेट.
Apple iOS 17.2 Update: Apple ने iPhone के ऑपरेटिंग सिस्ट के लिए टेस्टिंग कम्पलीट कर ली है. कंपनी ने मचअवेटेड iOS 17.2 अपडेट रोलआउट कर दिया है. ये सभी डिवाइसेस के लिए एलिजिबल है और लगभग हर डिवाइस में आ चुका है. इसी के साथ कंपनी ने ऐसे ही फीचर्स के के साथ iPadOS 17.2 और macOS 14.2 Sonoma भी रोलआउट कर दिया है. इसके अलावा, Apple Watch यूजर्स को मिला नया WatchOS 10.2 अपडेट. वहीं जो सबसे मेन और नया फीचर आया है वो है Core App Journal अपडेट. ये ऐप iPhone यूजर्स को Journaling के जरिए कई एक्टिविटीज करने का ऑप्शन देता है. वहीं ये यूजर्स को जर्नल एंट्रीज के लिए आइडियाज देगा, जो अलग ऐप्स काम करते हैं. आइए जानते हैं नए-नए अपडेट्स और फीचर्स के बारे में.
नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने नए फीचर को रोलआउट किया है. Apple iOS 17.2 अपडेट में कंपनी ने Journal App, एक्शन बटन के लिए ट्रांसलेट ऑप्शन, Spatial Video फीचर जैसी सर्विसेस दी हैं, जो काफी इंटरेस्टिंग फीचर्स हैं.
क्या है Journal App, कैसे काम करता है?
- 17.2 अपडेट में Apple ने Journal App को पेश किया है.
- इस ऐप में यूजर्स Day To Day लाइफ से जुड़े छोटे-बड़े और खास पलों के बारे में लिख सकते है.
- इस ऐप में लिखने के अलावा Photo App, Notification Schedule करने का ऑप्शन मिलेगा.
- जर्नल ऐप को यूजर Touch ID या Face ID से लॉक कर सकेगा.
एक्शन बटन (Action Button)
17.2 अपडेट के साथ कंपनी ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max यूजर्स को एक्शन बटन के लिए ट्रांसलेट बटन का फंक्शन दिया है. इस ऑप्शन में यूजर्स किसी भी पैराग्राफ को जल्द से जल्द ट्रांस्लेट कर सकते हैं, जो आमतौर पर सभी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
मैसेज (Message)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैसेज फीचर्स में भी कंपनी ने नए अपडेट के साथ नए बदलाव किए हैं.
पहला- Catch Up Arrow: इसके साथ यूजर्स को Unread Message पर पहुंचने में मदद मिलेगी. इसके लिए बस यूजर्स को टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए Arrow पर क्लिक करना होगा.
Add Sticker ऑप्शन की हेल्प से यूजर्स बबल में स्टीकर्स जोड़ सकेंगे.
Contact Key Verification में यूजर्स को Automatic Alert की सर्विस मिलेगी.
कैमरा (Camera)
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max यूजर्स Spatial Video की मदद से वीडियो कैप्चर कर सकेंगे. इसके अलावा नए अपडेट में कंपनी ने Telephoto Camera Focusing Speed को बेहतर किया है, जिससे शानदार क्वालिटी में पिक्चर्स क्लिक की जा सकती हैं.
वेदर (Weather)
नए विजेट में यूजर्स को अगले एक घंटे के वेदर की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा, Daily Forecast, Sun Rising, Sunset से लेकर बारिश तक की जानकारी मिलेगी.
02:02 PM IST