साल खत्म होने से पहले 33000 रुपए सस्ता हुआ MacBook, ₹10,000 का मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट, यहां मिलेगी ये डील
Apple MacBook Air Discount:साल 2024 खत्म होने से पहले Macbook Air पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. ये लैपटॉप कीमत से सीधे 33000 रुपए सस्ता हो गया है.
Apple MacBook Air Discount: साल 2024 आखिरी पड़ाव पर है. साल खत्म होने से पहले लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये बिल्कुल सही वक्त है. दरअसल नए साल के आगमन से पहले एप्पल के मैकबुक Air पर 37% का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. अमेजन पर एप्पाल मैकबुक एयर लैपटॉप मॉडल अपने ऑरिजनल कीमत से सीधे 33000 रुपए सस्ता हो गया है. यही नहीं, इस मैकबुक पर 10,00 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. ऐसे में आप इसे 60,000 रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Apple MacBook Air Discount: अमेजन पर मिल रही है ये तगड़ी डील
Apple MacBook Air पर ये डील ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिल रही है. अमेजन पर आप मैकबुक को 56,990 रुपए पर खरीद सकते हैं. मैकबुक फ्लाई का ऑरिजनल प्राइस 89,900 रुपए था. इसके अलावा आप इसे 2,763 रुपए की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको एक हजार रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आपको 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. कैनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपए तक डिस्काउंट मिलेगा.
Apple MacBook Air Discount: लैपटॉप पर M1 चिप, ताकतवर प्रोसेसर
Apple MacBook Air के फीचर्स की बात करें तो इसमें M1 चिप है, जो पिछले मॉडल से 3.5 गुना तेज़ी से काम करता है और बैटरी भी कम खर्च करता है. इसके ताकतवर प्रोसेसर से आप मुश्किल काम भी आसानी से कर सकते हैं, जैसे कि वीडियो एडिटिंग या फिर भारी गेम खेलना. यह लैपटॉप पूरे दिन चलने वाली बैटरी के साथ आता है। आप बिना चार्ज किए 18 घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लैपटॉप में 8GB की मेमोरी और 256 GB की स्टोरेज है.
Apple MacBook Air की 13.3 इंच की रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन है. इसमें वाई-फाई भी है और चार USB पोर्ट भी दिए गए हैं.यह लैपटॉप मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसके साथ चार्जर भी मिलता है. आप एक साथ कई सारे टैब खोल सकते हैं या फिर बड़ी फोटो फाइल भी जल्दी से खोल सकते हैं.