Apple अपने मचअवेटेड इवेंट Let Loose को ऑर्गेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट को 7 मई, 2024 को ऑर्गेनाइज किया जाएगा. इवेंट को इंडिया में शाम 7 बजे Livestream किया जाएगा. कंपनी इवेंट के दौरान नेक्स्ट जेनरेशन का नया iPad, और Apple Pencil लॉन्च कर सकती है. इस साल कंपनी अपने iPad Pro और iPad Air मॉडल के साथ मार्केट में उतरेगी, जिसकी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और स्लिम होने वाली है. इसी के साथ कंपनी उनके एक्सेसरीज में भी अपग्रेड करने जा रही है, जिनमें मैजिक कीबोर्ड, एप्पल पेंसिल जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. आइए जानते हैं इवेंट को आप कब-कहां LIVE देख सकते हैं और किन-किन प्रोडक्ट्स की एंट्री होने वाली है.

कब और कहां देखें Apple 'Let Loose' इवेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इवेंट को एप्पल लवर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Apple.com, Apple TV और YouTube पर देख सकते हैं. इसे 7 मई को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू किया जाएगा. यानी व्यूअर्स इस इवेंट के 7 बजे LIVE देख सकते हैं. 

मिलेगा नया चिपसेट iPad Pro

इस साल iPad लाइनअप के लिए सबसे बड़ा अपग्रेड iPad Pro के लिए होगा, जिसमें पहली बार OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी. 12.9-इंच और 11-इंच दोनों मॉडल्स में OLED डिस्प्ले मिलने वाली है और ये नए आगामी iPad Pro मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में पतले होने की उम्मीद है. 12.9 इंच मॉडल की मोटाई 20 प्रतिशत कम हो जाएगी, जबकि 11 इंच मॉडल 15 प्रतिशत तक पतला होगा.

नए चिपसेट से लैस होंगे iPad Pro और iPad Air

ऐसी चर्चा है कि नए iPad Pro में M3 या फिर नया M4 चिपसेट मिल सकता है.रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple अपनी M4 चिप को प्रो आईपैड के साथ पेश कर सकता है और बाद में इसे मैक लाइनअप में पेश किया जा सकता है. वहीं ये दो साइज में लॉन्चहो सकता है 10.9 इंच और 12.9 इंच. इसमें M2 चिप, आईपैड लैंडस्कैप-ऑरिएंटेटेड फ्रंट कैमरा मिल सकता है. 

iPad Pro की खासियत

iPad Pro के बारे में बात करें तो इसमें रीडिजाइन रियर कैमरा बंप मिल सकता है. दो साइज 11.1 इंच और 12.9 इंच में अवलेबल हो सकता है. इसें कंपनी M3 Chipset के साथ उतार सकती है, जिसमें MagSafe Wireless चार्जिंग मिल सकती है. साथ ही Magic Keyboard आने की उम्मीद लगाई जा रही है. 

Apple Pencil की ये होगी खासियत

Apple इस इवेंट में थर्ड GEN एप्पल पेंसिल भी लॉन्च कर सकता है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है.