Apple ने पेश किया नया MacBook Pro, कीबोर्ड में किया बदलाव, जानें कीमत
MacBook Pro 2020: इस नए मैक बुक प्रो के कीबोर्ज में बदलाव किए गए हैं. ग्राहकों ने पहले पहले के मैकबुक में टाइपिंग से जुड़ी शिकायतें की थीं.
MacBook Pro 2020: दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल (Apple) ने नया मैकबुक प्रो (MacBook Pro) मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किया है. एप्पल इंक ने मैकबुक प्रो का नया वर्जन पेश किया है. खबर के मुताबिक, इस नए मैक बुक प्रो के कीबोर्ज में बदलाव किए गए हैं. ग्राहकों ने पहले पहले के मैकबुक में टाइपिंग से जुड़ी शिकायतें की थीं. यह परेशानी तब ज्यादा आती थी, जब परफॉर्मेंस को बूस्ट करने और स्टोरेज ऐड करने की कोशिश होती थी.
कंपनी ने नई लाइन अप में मैकबुक प्रो की कीमत क्रमश: 1299 डॉलर (5 मई के मुताबिक 98121 रुपये) और 1199 डॉलर (5 मई के मुताबिक 90567 रुपये) रखी है. 1199 डॉलर कीमत पर यह मैकबुक प्रो एजुकेशन कस्टमर्स के लिए है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, मैकबुक्स कंपनी के कुल रेवेन्यू में 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है. मैकबुक का नया कीबोर्ड scissor मेकैनिजम को फॉ़लो करता है. इससे पहले बटर फ्लाई कीबोर्ड की वजह से कई यूजर को टाइपिंग में परेशानी आ रही थी.
नए मैकबुक प्रो में इससे पहले के एडिशन से अधिक स्टोरेज क्षमता है. अब इसमें कुल 1 टेराबाइट तक की स्पेस मिलती है. कंपनी का कहना है कि इस हफ्ते के बाद चुनिंदा स्टोर पर नया मैकबुक प्रो उपलब्ध होगा. 13 इंच स्क्रीन वाले मैकबुक प्रो के लिए ऑर्डर कंपनी की वेबसाइट Apple.com से दिया जा सकता है. इसका ऑर्डर Apple Store app के जरिये भी दिया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी नए प्रॉडक्ट को अगले सप्ताह से भेजना शुरू कर देगी. नया मैकबुक प्रो 8वीं जेनरेशन, क्वाडकोर आई5 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. बता दें, मैकबुक प्रो 1999 डॉलर तक की रेंज में अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसमें 1TB तक एसएसडी स्टोरेज है. मैकबुक प्रो क्रमश: 1299, 1499, 1799 और 1999 डॉलर में उपलब्ध है.