iphone वाले हो जाएं सावधान, स्क्रीन की हो रही रिकॉर्डिंग, जानें कौन कर रहा
iphone: आईफोन को लेकर आम धारणा है कि वह सबसे सुरक्षित और किसी भी तकनीकी असुरक्षा से परे है. कुछ ऐप कुछ निश्चित चीजों को छुपाने के लिए बने हैं, लेकिन ये संवेदनशील डेटा को अनजाने में उजागर कर रहे हैं."
आईओएस के कई लोकप्रिय ऐप्स यूजर के स्क्रीन टैप और स्वाइप्स की रिकार्डिंग बिना उन्हें सूचित किए करते पाए गए हैं, जिनमें एक्सपीडिया, एयर कनाडा, होटल्स डॉट कॉम, और हॉल्सिटर समेत कई ऐप्स शामिल हैं, जबकि एप्पल ने हमेशा खुद को सुरक्षा और निजता के चैंपियन के रूप में पेश किया है. आईफोन को लेकर आम धारणा है कि वह सबसे सुरक्षित और किसी भी तकनीकी असुरक्षा से परे है.
ये ऐप्स हैं जिम्मेदार
टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया, "कई लोकप्रिय आईफोन ऐप्स, जिसमें होटेलियर्स, ट्रैवल साइट्स, एयरलाइंस, सेल फोन कैरियर्स, बैंक और फाइनेंसियर्स शामिल हैं, वे बिना यूजर से पूछे या बताए, यह जानकारी गुपचुप तरीके से इकट्ठा कर रहे हैं कि आप किस प्रकार से अपने ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इससे भी बदतर यह है कि इनमें से कुछ ऐप कुछ निश्चित चीजों को छुपाने के लिए बने हैं, लेकिन ये संवेदनशील डेटा को अनजाने में उजागर कर रहे हैं."
फोटो - जी न्यूज़
ऐप के इस्तेमाल पर नजर
एबरक्रोमबी एंड फिच, होटल्स डॉट कॉम और सिंगापुर एयरलाइन्स जैसे ऐप्स ग्लासबॉक्स का भी प्रयोग करते हैं, जिससे डेवलपर्स ऐप्स में 'सेसन रिप्ले' प्रौद्योगिकी को डालते हैं. यह प्रौद्योगिकी डेवलपर्स को यूजर के ऐप इस्तेमाल करने की सारी जानकारी रिकॉर्ड कर मुहैया कराती है. यह जानकारी इसलिए इकट्ठा की जाती है, ताकि पता लगाया जा सके कि यूजर्स ऐप का किस तरह इस्तेमाल करते हैं, ताकि यूजर्स को और अच्छी तरह जोड़े रखने के लिए ऐप में सुधार किया जाए.
(इनपुट एजेंसी से)