Apple iPhone Price Cut: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 के पहले बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा की थी. इसके बाद दिग्गज स्मार्टफोन विनिर्माता एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमतें 6,000 रुपये तक घटा दी हैं. आईफोन मॉडलों की कीमतों में यह बदलाव मोबाइल फोन और चार्जर पर आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के बजट प्रस्ताव के बाद हुआ है.

Apple iPhone Price Cut: एप्पल आईफोन प्रो मॉडल पर 5100-6000 रुपए की कटौती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल की तरफ से जारी नवीनतम कीमत सूची के मुताबिक, आयातित आईफोन प्रो मॉडलों की कीमत में 5,100-6,000 रुपये की कटौती कर दी गई है. एप्पल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही थी. भारतीय ग्राहकों के लिए 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मॉडल की कीमत 3.7 प्रतिशत की कटौती के बाद 1,29,800 रुपये होगी. 

Apple iPhone Price Cut: 1,54,000 रुपए हुई 256 GB आईफोन प्रो मैक्स की कीमत

एप्पल के 256 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से घटकर 1,54,000 रुपये हो गई है. इसके साथ एप्पल ने आईफोन के भारत में मैन्युफैक्चर होने वाली 13, 14 और 15 सीरीज वाले आईफोन की कीमतों में भी 300 रुपये की कमी की है जबकि आईफोन एसई मॉडल 2,300 रुपये सस्ता हो गया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि मोबाइल और मोबाइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर सीमा शुल्क में 12 फीसद तक की कटौती की गई है. इससे इनकी कीमतों में कमी देखने को मिलेगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि, 'पिछले छह वर्षों के दौरान मोबाइल के घरेलू उत्पादन में तीन गुना वृद्धि होने और मोबाइल फोन के निर्यात में लगभग 100 गुना वृद्धि होने से भारत का मोबाइल फोन उद्योग परिपक्व हो गया है। उपभोक्ताओं के हित में, अब मैं यह प्रस्ताव करती हूँ कि मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया जाए.'

न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ.