Apple iPhone 14 launch: आईफोन लवर्स के लिए बड़ा अपडेट! 14 सीरीज के आने में हो सकती है देरी, जानिए क्या है वजह
Apple iPhone launch date: इस साल iPhone 14 सीरीज के लॉन्च में देरी हो सकती है. इसके पीछे की वजह चीन और ताइवान के बीच बढ़ता राजनैतिक तनाव है.
Apple iPhone launch date: एप्पल जैसे ही अपने आईफोन्स को ग्लोबली लॉन्च करता है, उसकी डिमांड उतनी ही तेजी से हाई हो जाती है. काफी समय से चर्चा है कि सिंतबर 13 को एप्पल अपने iPhone 14 सीरीज की पेशकश करेगा. अगर आप एप्पल लवर हैं और आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ा अपडेट है. लेटेस्ट रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार, इस साल iPhone 14 सीरीज के लॉन्च में देरी हो सकती है. इसके पीछे की वजह चीन और ताइवान के बीच बढ़ता राजनैतिक तनाव है.
बता दें कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ये iPhone 14 सीरीज 13 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है, लेकिन अब Gsmarena की लेटेस्ट रिपोर्ट में डीटेल्स दी गई है कि इस साल iPhone 14 लॉन्च में देरी हो सकती है. इसके पीछे की वजह US House of Representatives की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा है, जिसके बाद से चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रिपोर्ट की मानें, तो Apple कंपनी TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company Limited) के बड़े ग्राहकों में से एक है. यह कंपनी आईफोन के लिए चिप को चीन सप्लाई करती है, जहां आईफोन को असेम्बल किया जाता है. ऐसे में चीन और ताइवान के बीच पनप रहे तनाव के बाद कहा जा रहा है कि आईफोन के हार्डवेयर्स को वापस ताइवान भेजा जा सकता है, जिससे आईफोन 14 का प्रोडक्शन धीमा हो जाएगा औरइसके लॉन्च में देरी हो सकती है.
iPhone 14 की संभावित कीमत
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत की डीटेल्स साझा नहीं की है, लेकिन कुछ लीक्स में इसकी कीमत का खुलासा हुआ है. यूएस बेस्ड टेक-जायंट कंपनी एप्पल अपने ग्रेंड लॉन्च इवेंट में अपने चारों मॉडल्स की कीमत का खुलासा करेगा. बता दें MacRumors ने खुलासा किया है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत $1099 और $1199 हो सकती है. इसके अलावा iPhone 14 की कीमत $899 और iPhone 14 Max की कीमत $999 हो सकती है.
आएंगे Made-in-India आईफोन
हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार, इस बार लाइनअप में Mini मॉडल को शामिल नहीं किया जाएगा. इसकी जगह 6.1-इंच स्क्रीन वाला स्टैन्डर्ड iPhone 14 होगा और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Max स्मार्टफोन होगा. सीरीज में iPhone Pro का भी एक 6.1-इंच स्क्रीन वाला स्टैन्डर्ड मॉडल और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Pro Max होगा.
Apple चीन से बाहर भी आईफोन बनाने पर फोकस कर रहा है. जाने माने ऐनलिस्ट Ming-Chi Kuo ने हाल ही में खुलासा किया है कि Apple ने भारत में iPhone 14 बनाने के लिए Foxconn के साथ साझेदारी की है. हालांकि, भारत में केवल 6.1-इंच स्क्रीन वाले स्टैन्डर्ड iPhone 14 का ही निर्माण किया जा सकता है. यह पहली बार होगा कि ऐप्पल चीन के साथ-साथ भारत में भी लेटेस्ट आईफोन का निर्माण कर रहा है.