भारत से Apple iPhones के इम्पोर्ट में आई तेजी, FY24 के अप्रैल-मई में इतनी यूनिट्स का हुआ निर्यात
Apple iPhone: Apple ऑनगोइंग फाइनेंशिल ईयर (FY25) के पहले दो महीनों में 16,500 करोड़ रुपये से ज्यादा प्राइस के iPhone निर्यात करने में कामयाब रहा है. पीएम मोदी के मुताबिक, Apple ने भारत में iPhone प्रोडक्शन दोगुना कर दिया है. भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता है.
Apple iPhone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रोडक्शन- लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना से Apple उत्साहित है. इंडस्ट्री डाटा आंकड़ों के मुताबिक, Apple ऑनगोइंग फाइनेंशिल ईयर (FY25) के पहले दो महीनों में 16,500 करोड़ रुपये (लगभग 2 बिलियन डॉलर) से ज्यादा प्राइस के iPhone निर्यात करने में कामयाब रहा है. ये देश के कुल iPhone प्रोडक्शन का 80 प्रतिशत से अधिक है.
इतने फीसदी रहा iPhones का प्रोडक्शन
प्रमुख Apple सप्लायर (फॉक्सकॉन, जो कुल निर्यात में लगभग 65 प्रतिशत का नेतृत्व करता है) ने हाल के महीनों में अपनी सप्लाई चेन्स को मजबूत किया है. Apple ने भारत में FY24 को लगभग $14 बिलियन (1 लाख करोड़ रुपये से अधिक) के कुल iPhone प्रोडक्शन के साथ खत्म किया और इन iPhones का मार्केट प्राइस लगभग $22 बिलियन होगा.
Apple के प्रोडक्शन पर पीएम की राय
पीएम मोदी के मुताबिक, डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर ताकत का प्रदर्शन करते हुए, Apple ने भारत में iPhone प्रोडक्शन दोगुना कर दिया है. दुनिया के सात iPhone में से एक की मैन्युफैक्चरिंग, अब भारत में की जा रही है. भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता है.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि, दुनिया में हर सात में से एक आईफोन अब भारत में बन रहा है. पीएम ने बताया कि, हम रिकॉर्ड संख्या में Apple प्रोडक्ट का निर्यात भी कर रहे हैं, जो PLI योजना की सफलता का एक शानदार उदहारण है. 2028 तक सभी iPhone का लगभग 25 प्रतिशत भारत में बनाया जाएगा.
iPhones की शिपमेंट 19 प्रतिशत बढ़ी
iPhone मेकर्स की भारत में पहली तिमाही में रिकॉर्ड शिपमेंट हुई, जो 19 प्रतिशत (year-on-year) बढ़ी. Apple ने पिछले साल भारत में लगभग 10 मिलियन iPhones की शिपिंग की, जो मार्केट शेयर का 7 प्रतिशत है. मोबाइल फोन के नेतृत्व में, भारत से इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के निर्यात में पिछले 10 सालों में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है.
चीन पर निर्भरता होगी कम
इस बीच, क्यूपर्टिनो-बेस्ड दिग्गज भी लोकल वेंडर्स का एक नेटवर्क बनाकर, अपने इकोसिस्टम को मजबूत कर रहा है, जिससे देश में लाखों नौकरियां पैदा होंगी. इसके साथ-साथ चीन पर उसकी निर्भरता कम होगी. देश में Apple इकोसिस्टम में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है. कंपनी ने इस साल मार्च तिमाही में भारत में मजबूत दोहरे अंक की ग्रोथ हासिल की है.