Apple iPhone 16 Series leaks Specifications: iPhone 15 के लॉन्च होते ही उसका मार्केट में काफी बज़ बन चुका है. इसे खरीदने के लिए जहां लंबी-लंबी लाइने लगीं तो वहीं कुछ लोग फोन न मिलने पर लड़ाई पर उतर आए. लेकिन इसी बीच अब iPhone 16 को लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं. ऐसी चर्चा है कि iPhone 15 में इस बार तगड़े कैमरा और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. बता दें, iPhone 16 और iPhone 16 Pro  Max दोनों में टेट्राप्रिस्म जूम लेंस मिल सकते हैं, दो 5X Optical Zoom पिक्चर्स क्लिक करेगा. वहीं एक लीक में सामने आया है कि एप्पल फोन्स के नेक्स्ट जनरेशन के प्रो मॉडल्स में एडवांस 5G नेटवर्क मिल सकता है. ये 5G की ओर एक और कदम है, जिसके बाद सभी को 6G का इंतजार रहेगा. आइए जानते हैं iPhone 16 से जुड़ी खासियत.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले साल 2024 में एप्पल iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में भी कंपनी आईफोन के 4 नए मॉडल्स पेश कर सकती है. लीक्स के मुताबिक, कंपनी iPhone 16 में A17 Pro Chipset और 8GB RAM जोड़ सकती है. इसी के साथ iPhone 16 में कंपनी बड़ी डिस्प्ले, सॉलिड स्टेट बटन, अपग्रेडेड WiFi जोड़ सकती है. आइए जानते हैं किन फीचर्स से लैस होगी iPhone 16 सीरीज.

किन फीचर्स से लैस होगी iPhone 16 सीरीज (Size Changes)

बड़ी डिस्प्ले- Macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कंपनी बड़ी डिस्प्ले दे सकती है. प्रो में 6.3 इंच की डिस्प्ले हो सकती है तो प्रो मैक्स में 6.9 इंच हो सकती है. इसी के साथ iPhone 16 Pro मॉडल्स में टॉलर अस्पेक्ट रेटियो 19.6.9 जोडा जा सकता है, जो कि अभी 19.5:9 है. वहीं प्रो मैक्स मॉडल्स में इससे भी ज्यादा हो सकता है. 

iPhone 16 में क्या होगा खास?

टेक्नोलॉजी एनालिस्ट Jeff Pu ने एक रिसर्च नोट में कहा कि iPhone 16 और iPhone 16 Pro...दोनों ही फोन्स में Snapdragon X75 मॉडम मिलेगा. MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स में फास्टर और पावर-इफिशियंट 5G एडवांस नेटवर्क है. रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि iPhone 16 और iPhone 16 Pro में X70 Modem जोड़ा जाएगा, जो कि iPhone 15 की लाइनअप में मिलता है. 

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी (Display Technology)

iPhone 16 के OLED पैनल्स माइक्रो-लैंस टेक्नोलॉजी से लैस हो सकती है, जो ब्राइटनेस को इम्प्रूव और पॉवर कंजम्पशन को कम करने में मदद करेगी. वहीं इसमें माइक्रो-लैंस एरेज जोड़ी जा सकती हैं, जो इंटरनल रिफ्लेक्शन को कम करेगी.

आईफोन 16 अल्ट्रा (iPhone 16 Ultra)

iPhone 16 के साथ एप्पल हाई-एंड iPhone 16 "Ultra" को भी लॉन्च किया जा सकता है. इसी के साथ कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च कर सकती है. इसे कंपनी अपने सबसे टॉप मॉडल्स की कैटेगिरी में दर्ज करेगी. इसके अलावा, अपकमिंग सीरीज में एडिशन कैमरा इम्प्रूवमेंट्स, बड़ी डिस्प्ले और पोर्टलैस डिजाइन दी जा सकती है. 

सॉलिड-स्टेट बटन (Solid-State Buttons)

iPhone 15 के लॉन्च से पहले कहा जा रहा था कि इसमें फिजिकल वॉल्यूम बटन कि जगह सॉलिड स्टेट बटन दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ऐसी चर्चा है कि अपकमिंग iPhone 16 और iPhone 16 Pro में सॉलिड स्टेट बटन दिया जा सकता है.

iPhone 16 Pro मॉडल्स में मिलेगा एडवांस 5G सपोर्ट

साल 2019 से Apple एक मॉडम चिप और एंटीना सेटअप को लाने की तैयारी कर रही है. इससे Qualcomm और Broadcom से कम्पूनेंट्स को आने से रोक सकेंगी. लेकिन ऐरी चर्चा है कि एप्पल की न्यूली डिजाइन 5G modem chips साल 2024 में iPhone 16 मॉडल्स में मिल सकती है.

अपग्रेडेड Wi-Fi (Upgraded WiFi)

iPhone 15 सीरीज की अपग्रेड यानी iPhone 16 सीरीज में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. जैसा कि हमने बताया कि सबसे बड़ा अपडेट WiFi सपोर्ट में देखने को मिल सकता है. iPhone 15 सीरीज में WiFi 6 सपोर्ट मिलता है, लेकिन iPhone 16 सीरीज को WiFi 7 सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें