iPhone 16 Event: खत्म होने जा रहा है इंतजार, जानिए कब और कहां देखें iPhone 16 लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग
iPhone 16 Event, When and Where to watch: एप्प्ल यूजर्स का आईफोन 16 सीरीज का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 09 सितंबर 2024 को एप्पल आईफोन 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे. जानिए कब और कहां देखें इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग.
iPhone 16 Event, When and Where to watch: एप्पल यूजर्स को इंतजार खत्म होने जा रहा है. 09 सितंबर 2024 को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे. इसके अलावा एप्पल अपने ग्राहकों के लिए Apple Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, Airpods 4 और Airpods Max 2 को भी पेश करेगा. एप्पल के इस इवेंट का नाम ग्लोटाइम इवेंट है. जानिए भारत में कब और कहां पर देखें इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग.
रात 10.30 बजे से शुरू होगा इवेंट, यूट्यूब पर भी होगी लाइव स्ट्रीमिंग
Apple का ये लॉन्च इवेंट 9 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा. इस ग्लोटाइम इवेंट को स्मार्टफोन कंपनी अपनी वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम (Apple Glow Event Live Streaming) करेगी. इसके अलावा आप एप्पल के यूट्यूब चैनल पर भी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. वहीं, एप्पल टीवी में भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. आपको बता दें कि ग्लोटाइम इवेंट को एप्पल कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वाटर्स Apple Park में आयोजित किया जा रहा है.
iPhone 16 सीरीज के कैमरा फीचर्स, 48 MP मेन, 12 MP अल्ट्रावाइड कैमरा
iPhone 16 में iPhone 15 की तरह 48MP का मेन और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है. वहीं सेल्फी के लिए मिल सकता है 12MP का फ्रंट कैमरा. लीक्स के मुताबिक, नए चिपसेट के होने की वजह से बेहतर Image Processing मिल सकती है, जिससे फोटो-वीडियो क्वालिटी बेहतर बनकर आएगी. लीक्स के मुताबिक, Apple इस बार फोन में फोटोज-वीडियो कैप्चर करने के लिए नए बटन्स को जोड़ रहा है. यूजर्स को इनसे DLSR जैसी फील आएगी, जिससे वो फोकस और शूटिंग को अडजस्ट कर पाएंगे.
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन मिलेगी और Pro Max में 6.9 इंच डिस्प्ले. ये iPhone में मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी स्क्रींस हैं. iPhone 16 Pro Series में नया A18 प्रोसेसर मिल सकता है, जो ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस को एन्हांस करने में मदद करेगा. iPhone 16 Pro सीरीज में कंपनी Wi-Fi 7 टेक्नोलॉजी जोड़ सकती है, जो फास्टर और रिलायबल वायरलैस कनेक्टिविटी जोड़ सकती है.