Apple iphone 15 ultra: एप्पल (Apple) ने इस बार आईफोन 14 सीरीज में प्रो मॉडल्स पेश किए हैं. इस प्रो मॉडल की लॉन्च होते ही काफी चर्चा हो रही है. क्योंकि कंपनी ने स्टैंडर्स और प्रो मॉडल्स में काफी अंतर रखा है, इसके फीचर्स, कीमत सभी काफी हटकर हैं. वहीं आईफोन 14 की चर्चा खत्म हुई नहीं कि iPhone 15 की चर्चा जोरो पर है. जाने माने एप्पल ऐनलिस्ट Ming Chi Kuo के अनुसार अगसे साल (2023) लॉन्च हो रहे iPhone 15 लाइनअप को बहुत बड़े अपग्रेड मिलेंगे, लेकिन ये प्रो मैक्स मॉडल तक सीमित रहेंगे. वहीं ऐसी संभावना है कि अगले साल iPhone 15 Pro Max को नया नाम मिलेगा. आइए जानते हैं पूरी डीटेल.

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल ऐनलिस्ट Ming Chi Kuo का कहना है कि कंपनी अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro और iPhone 15 स्टेंडर्ड मॉडल्स के बीच और भी ज्यादा अंतर हो सकता है. इसकी मदद से कंपनी अपने ज्यादा महंगे iPhone मॉडल्स की सेल को बूस्ट करने की कोशिश करेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स में अगर अंतर देखा जाए, तो उसमें केवल स्क्रीन और बैटरी का अंतर है. वहीं Kuo का कहना है कि अगले साल आईफोन 15 प्रो और iPhone 15 Pro Max में इससे भी ज्यादा अंतर देखने को मिल सकता है. इसकी मदद से एप्पल अपने हाई-एंड मॉडल्स की सेल को बढ़ा सकेगा. इसी कारण इसके प्रॉफिट में भी ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा. 

एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स बन सकता है अल्ट्री

Bloomberg के Mark Gurman के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max को नए नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी चर्चा है कि एप्पल का यह टॉप-एंड स्मार्टफोन iPhone 15 Ultra नाम से जाना जा सकता है. यह नया नाम इस डिवाइस को लाइनअप के अन्य डिवाइस से अलग बनाएगा.

कंपनी ने अपने फार आउट इवेंट में इस साल स्टैंडर्ड मॉडल और प्रो मॉडल के बीच काफी सारे अंतर रखे हैं. iPhone 14 और iPhone 14 Plus में बीते साल A15 चिपसेट दिया गया था. जबकि नया A16 चिपसेट केवल एप्पल आईफोन 14 और 14 प्रो मैक्स में ही उपलब्ध है. इसके अलावा iPhone 14 pro models की स्क्रीन में पिल-शेप्ड कटआउट दिया गया है, जिसे Dynamic island फीचर सपोर्ट करती है. प्रो मॉडल्स में 48MP का प्राइमरी कैमरा और स्टैंडर्ड मॉडल में थोड़े से बड़े Apperture का 12MP का कैमरा दिया हुआ है.