Apple iPhone 15 Pro Max High Demand In India: iPhone 15 Pro Max का जलवा यूजर्स के बीच कितना है, ये तो हमने पिछले साल देख ही लिया. लेकिन इस साल पिछले साल के मुकाबले Pro Max का क्रेज काफी तगड़ा है. iPhone फैंस के बीच iPhone 15 Pro Max को खरीदने की सबसे ज्यादा डिमांड देखी गई है. दरअसल बीते हफ्ते iPhone 15 Pro Max की जैसे ही प्री-बुकिंग शुरू हुई, उसकी तेजी से डिमांड होने लगी. एप्पल एनालिस्ट Ming-Chu-Ku के अनुसार, पिछले साल समान अवधि के दौरान iPhone 15 Pro Max की मांग iPhone 14 Pro Max की मांग से ज्यादा है.

iPhone 15 Pro Max की बढ़ रही है डिमांड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने दावा किया कि iPhone 15 Pro की मांग अब तक iPhone 14 Pro की तुलना में कम है, जिसका श्रेय वो इस साल Pro Max मॉडल को चुनने वाले ज्यादा कस्टमर्स को देते हैं. कुओ ने रविवार को मीडियम पर एक पोस्ट में लिखा, "जैसा कि पहले उम्मीद की गई थी कि iPhone 15 Pro Max  की मांग ज्यादा है, जो पिछले साल के आईफोन 14 प्रो मैक्स को पीछे छोड़ रही है."

शिपिंग में देरी की ये है वजह

इसके अलावा, कुओ ने दोहराया कि iPhone 15 Pro Max अन्य iPhone 15 सीरीज डिवाइस की तुलना में बाद में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में आया, जो डिवाइस की लंबी शिपिंग में देरी का कारण बना. उन्होंने कहा, "वर्तमान iPhone 15 Pro Max शिपमेंट बाद के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शेड्यूल के कारण कम है, और इसकी वर्तमान प्रोडक्शन चुनौतियां अन्य मॉडलों की तुलना में ज्यादा स्पष्ट हैं."

iPhone 15 Pro और Pro Max की कीमत

iPhone 15 Pro Max में 5X तक ऑप्टिकल जूम अपग्रेड टेलीफोटो लेंस है, जबकि iPhone 15 Pro में 3X तक जूम है. भारत में, iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपए से शुरू होती है और यह 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. जबकि, iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपए से शुरू होती है और यह 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है.

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत 

iPhone 15 और iPhone 15 Plus 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू होती है. Ku के अनुसार, समान अवधि के बाद iPhone 15 और iPhone 15 प्लस की मांग iPhone 14 और iPhone 14 प्लस के "लगभग बराबर" हो गई है. सभी 4 iPhone 15 मॉडल 22 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

iPhone 15 की कब और कैसे करें प्री-बकिंग

इन मॉडल्स की प्री-बुकिंग 15 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है. इससे जुड़ी सभी डीटेल्स Apple.com https://www.apple.com/ पर है.

ऑफिशियल साइट पर जानकारी दी गई है कि सेल शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगी. 

प्री-बुक करने के बाद आपको ये डिवाइसेस 22 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएंगी. 

अब कौन-सी डिवाइस मार्केट में नहीं रहेंगी अवलेबल

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्पेसिफिकेशंस

प्रो मैक्स में यूजर्स को 6.6inch की सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्पले मिलती है वहीं प्रो में ये डिस्प्ले 6.1inch की है. दोनो ही फोन प्रमोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आते हैं.आईफोन प्रो में 23 घंटे के बैटरी बैकअप यूएसबी 3 चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलेगा और आईफोन प्रोमैक्स में 29 घंटे की चार्जिंग मिलेगी. खास बात ये है की दोनों ही फोन में इमरजेंसी SOS, क्रैश डिडेक्शन, ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें