Video: iPhone 15 को लेकर भिड़ गए लोग, देर से डिलीवरी होने पर स्टाफ की कर दी पिटाई- फिर क्या...
Apple iPhone 15 Delivery Delayed: iPhone 15 का क्रेज जनता में बहुत ज्यादा बना हुआ है. कुछ लोगों लाइन में लगकर इसके लिए लंबा इंताजर किया तो कुछ लोग मारपीट पर उतर आए.
Apple iPhone 15 Delivery Delayed: iPhone 15 के लॉन्च होते ही मार्केट में इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई. इसे खरीदने के लिए लोगों ने 22 सितंबर शुक्रवार के दिन Apple के दोनों स्टोर्स दिल्ली और मुंबई के बाहर लंबी लाइन लगाई. देर तक इंतजार करने के बाद कुछ लोगों को iPhone 15 मिला, तो कुछ को नहीं. वहीं जिन लोगों ने ऑनलाइन ऑर्डर किए, उन्हें भी फोन्स के लिए इंतजार करना पड़ा. iPhone के पीछे लोगों की ऐसी दीवानगी है कि वो मारपीट पर उतर आए हैं. एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने iPhone 15 ऑर्डर किया तो उसे देरी से डिलीवर हुआ. उसने गुस्से में आकर एक स्टोर के स्टाफ की ही पिटाई शुरू कर दी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ये है पूरा मामला
दरअसल मामला उत्तरी दिल्ली के रूप नगर का है. निरंकारी कॉलोनी के दो शख्स जसकीरत सिंह और मनदीप सिंह ने बंग्लो रोड स्थित एक क्रोमा सेंटर से iPhone 15 की Pre-Booking की हुई थी. स्टोर ने दोनों शख्स से कहा था कि उन्हें 22 सितंबर को 15 मॉडल मिल जाएगा. 22 सितंबर को वो दोनों क्रोमा सेंटर पहुंचे तो उन्हें स्टाफ से पता लगा कि शोरूम में डिलीवर नहीं हुए थे. ये बात सुनते ही दोनों शख्स स्टोर स्टाफ से भिड़ गए और बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस ने केस किया दर्ज
दूसरे स्टोर स्टाफ ने तुरंत पुलिस को फोन करके मारपीट की जानकारी दी. मौके पर पुलिस ने स्टोर पहुंचकर मामला शांत किया और स्टाफ की शिकायत दर्ज की. जसकीरत और मनदीप दोनों के खिलाफ 107/151 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.
iPhone 15 सीरीज
- iPhone 15 सीरीज में इस बार (Apple iPhone 15 Series) USB-C पोर्ट दिया गया है. इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट था.
- Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को इस बार फास्टर A16 Bionic चिपसेट के साथ लाया गया है.
- नई सीरीज के Pro मॉडल्स को इससे भी बेहतर और तेज A17 Pro चिपसेट के साथ तैयार किया गया है.
- Apple iPhone 15 Series में 48MP प्राइमरी कैमरा है. फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. Pro मॉडल में कंपनी ने 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज की सुविधा पेश की है.
- iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम डिजाइन है.
- iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.
- सभी मॉडल्स में इस बार Dynamic island फीचर है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Series के बेसिक मॉडल में था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें