Apple iPhone 15 on Discount: Apple iPhone लॉन्च होते नहीं कि नए फोन का जिक्र पहले होने लगता है. बात करें iPhone 15 की तो इसके मार्केट में उतरते ही iPhone 16 की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. जब चर्चाएं होती हैं या फिर नई सीरीज की लॉन्च डेट नजदीक आती है तो मार्केट में मौजूद फोन्स की कीमतें घटनी शुरू हो जाती हैं. ठीक iPhone 16 के बाद iPhone 15 की कीमत घटनी शुरू हो गई हैं. अगर आप लेटेस्ट iPhone 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. इसे आप 11,901 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपके पास डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स हैं और छूट पा सकते हैं. आइए जानते हैं कहां से और कितना सस्ता खरीद सकते हैं iPhone 15.

iPhone 15 के दाम में दिखी गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 का ओरिजिनल प्राइस 79,900 है, लेकिन 15 की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर जहां ये 67,999 रुपये में बिक रहा है तो वहीं अमेजन पर ये छूट के बाद 71,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

कहां पर कितनी मिल रही है छूट?

फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये है, जिस पर 14% तक की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत रह गई 67,999 रुपये. वहीं अमेजन पर इसकी कीमत 79,900 रुपये है, जिस पर 10 फीसदी तक की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद आप इसे 71,999 रुपये में घर ला सकते हैं. 

और सस्ता कैसे खरीदें?

Flipkart के मुताबिक अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Card है तो उससे पेमेंट करने पर 5% तक का ऑफ पा सकते हैं. वहीं दूसरा ऑप्शन Flipkart UPI है. इससे ट्रांजेक्शन करने पर आपको पूरे 50 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. 

Amazon के मुताबिक अगर आपके पास SBI Credit Card है तो उससे पेमेंट करने पर 4000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. लेकिन इसके लिए मिनिमम पर्चेज वेल्यू 47,940 रुपये होनी चाहिए. वहीं दूसरा ऑप्शन ICICI Credit CBCC Credit Card है. इससे ट्रांजेक्शन करने पर आपको पूरे 4000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन इसके लिए भी मिनिमम पर्चेज वेल्यू 47,940 रुपये होनी चाहिए. 

Apple iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले- 6.1 इंच XDR OLED, अलवेज ऑन डिस्प्ले
  • रिफ्रेश रेट- 60Hz
  • पीक ब्राइटनेस- 2000 निट्स
  • प्रोसेसर- A16 बायोनिक चिपसेट
  • स्टोरेज- 128GB, 256GB, 512GB
  • रियर कैमरा- 48MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा वाइड
  • फ्रंट कैमरा- 12MP