Apple iPhone 14 series satellite feature: Apple iPhone 14 सीरीज का इमरजेंसी सैटेलाइट फीचर (Emergency satellite feature) काफी जबरदस्त है. इसने कई लोगो का मुसीबत में साथ दिया है. इस फीचर की वजह से कई यूजर्स की जान बची है. एप्पल के इस लेटेस्ट आईफोन में आने वाले इस फीचर ने उटागह (Utah) में फंसे 3 स्टूडेंट्स की मदद की है. बता दें, एप्पल के बाद सैमसंग भी इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में लाने वाला है. साउथ कोरियन कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इसका इस्तेमाल कर सकती है. Apple iPhone 14 सीरीज में मिलने वाले इस सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर की वजह से उटाह घूमने गए स्टूडेंट्स की जान बची. उस समय उस इलाके में सिग्नल भी नहीं आ रहे थे. 

भारी पानी में फंस गए थे स्टूडेंट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, स्टूडेंट्स ने उस हादसे की जानकारी एप्पल इंसाइडर को दी और बताया कि वो किस मुसीबत में पड़ गए थे. उनमें से एक स्टूडेंट Bridger Woods ने कहा कि जब हम तीनों ने 'Canyon' के बारे में सुना, तो हमने मिलकर प्लान किया कि हमने काफी समय से canyoneering पर नहीं गए हैं. जब उन स्टूडेंट्स ने Canyon में कदम रखा तो वहां पर अंदर एक ऐसा एरिया था, जहां पानी बहुत गहरा था. Woods और दूसरा स्टूडेंट Jeremy Mumford पूल में करीब एक घंटे फंसे रहा. लेकिन वो बाहर निकल आए. उसके बाद वो दूसरे पूल में गए, जहां पानी केवल चेस्ट तक था.

ऐसे आया iPhone 14 काम

दो स्टूडेंट्स को वहां पर फोन में सिंग्नल न होने की वजह से काफी ज्यादा गबराहट होने लगी. लेकिन अच्छी बात ये थी कि तीसरे स्टूडेंट Stephen Watts के साथ iPhone 14 था. Mumford के मुताबिक, सैटेलाइट फीचर होने की वजह से वो लोग 911 पर डायल कर सकते थे. 

किन देशों में उपलब्ध है Satellite फीचर

इस साल लॉन्च हुई iPhone 14 Series के सभी मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में इमरजेंसी SOS सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ-साथ इमरजेंसी क्रैश डिटेक्शन फीचर भी मिलता है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में काम कर रहा है. एप्पल जल्द ही इस फीचर को अन्य देशों के iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकता है.

iPhone 14 Series के फीचर्स

iPhone 14 सीरीज के डिवाइसेज Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आते हैं. इस सीरीज के प्रो मॉडल्स में प्रो मोशन टेक्नोलॉजी और ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही, प्रो डिवाइसेज यूनिक डायनैमिक आइलैंड डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं. Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus में A15 Bionic चिप का इस्तेमला किया गया है. वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल्स A16 Bionic चिप के साथ आते हैं. साथ ही, इनमें 48MP का प्रो कैमरा सिस्टम दिया गया है. पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 14 सीरीज के सभी मॉडल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं और इनका बैटरी बैकअप भी अच्छा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें