Apple iPhone 14 series release date: एप्पल (Apple) हार साल सितंबर के महीने में अपना मेगा इवेंट ऑर्गेनाइज करता है, जहां वो अपनी बेहतरीन डिवाइस पेश करता है. इस साल भी ऐसी संभावना है कि कंपनी अपने फैंस के लिए आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 series) लॉन्च कर सकती है. एप्पल 6 सितंबर को अपने मोस्ट अवेटेड नेक्स्ट जनरेशन आईफोन्स  iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च इवेंट में पेश कर सकती है. इसमें 10th Gen iPad और Apple Watch Series 8 से लेकर बहुत कुछ शामिल हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BGR इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पॉपुलर टिप्स्टर Max Winebach का मानना है कि, आईफोन  14 इवेंट मंगलवार, 6 सितंबर को हो सकता है. आईफोन 14 सीरीज की पहली सेल ग्लोबली और भारतीय बाजार में लॉन्च के 10 दिन बाद शुरू होगी.  वहीं Bloomberg के मुताबिक, Apple अपनी नई आईफोन लाइनअप को 7 सितंबर 2022 को होस्ट करेगा. एप्पल आईफोन 14 और वॉच 8 सीरीज के लॉन्च इवेंट के लिए एक वीडियो भी तैयार कर रहा है. 

Apple iPhone 14 Series की लॉन्च डेट

नई खबर के मुताबिक, Apple iPhone 14 Series को 7 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. (Apple iPhone 14 Series launch date) कंपनी अक्सर अपने फैंस को खुश करने के लिए नए आईफोन के साथ कुछ दूसरे प्रोडक्ट भी लॉन्च करती है, जिनमें एप्पल वॉच, आईपैड्स भी शामिल होती है. कंपनी लॉन्च के 10-12 दिनों के भीतर नए आईफोन की सेल स्टोर्स पर शुरू करती है. इस साल भी शायद यही होने वाला है.

Apple iPhone 14 Series की भारतीय कीमत 

MacRumors की तरफ से जारी रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 14 Pro की कीमत $1,099 (upto ₹87468) और iPhone 14 Pro Max की कीमत $1,199 (Upto ₹95427) हो सकती है. (Apple iPhone 14 Series Price in India) जहां कुछ रिपोर्ट्स केहिसाब से iPhone 14 की कीमत iPhone 13 से 10 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है वहीं कई रिपोर्ट्स के हिसाब से iPhone 14 का बेस मॉडल iPhone 13 जितना ही होगा. टेक जायंट कंपनी के मुताबिक, आईफोन 13 मिनी को Max वर्जन में रिप्लेस किया जा सकता है, जिसकी कीमत बढ़कर $300 (₹23876) रखी जा सकती है. 

Apple iPhone 14 Series के कलर ऑप्शन

एप्पल आईफोन 14 सीरीज की कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है. (Apple iPhone 14 Series colors) MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Pro और iPhone 14‌ Pro Max Graphite, Silver, Gold और Purple कलर में पेश किए जा सकते हैं. वहीं ऐसी चर्चा है कि iPhone 14, iPhone 14 Pro मॉडल्स रिफ्रेश रेंज कलर ऑप्शंस जैसे की All-new purple कलर में उपलब्ध कराए जा सकते हैं. ‌