iphone 14 Pro को सस्ते में खरीदने का मौका! मिल रहा है 58,730 रुपए तक का डिस्काउंट- आप भी कहेंगे- Oh Wow!
Apple iPhone 14 Series discount: अगर आप आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स को सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. इसे आप एप्पल की ऑफिशियल साइट पर जाकर सस्ते में खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 14 Series discount: एप्पल ने हाल ही में अपने नए और मोस्ट अवेटेड आईफोन 14 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था. लॉन्च के बाद इन आईफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. इसी के साथ कंपनी आईफोन पर भी भारी डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट नए आईफोन (iPhone 14 Pro) की एडवांस बुकिंग करने पर भी मिल रहा है. आइए जानते हैं क्या है ऑफर.
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में जबरदस्त ऑफर
Apple ने इस साल iPhone 14 की Series लॉन्च की है. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल तक शामिल हैं. इनमें से अगर आप iphone 14 pro या iphone 14 pro max लेना चाहते हैं तो कंपनी आपको इन पर भारी छूट दे रही है. इसके लिए आपको एप्पल के स्टोर पर चल रहे ट्रेड इन ऑफ़र (Trade-in offer) का इस्तेमाल करना पड़ेगा. वहीं अगर आपके पास पुराना आईफोन है और उसकी कंडीशन भी अच्छी है, तो आप इस डिवाइस को और भी सस्ते में खरीद सकेंगे. दरअसल ट्रेड इन ऑफ़र के जरिए आप iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर आप 58,730 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफ़र ऑनलाइन के साथ एप्पल के अथॉराइज्ड रीसेलर से भी मिल सकता है.
iphone 14 Pro और iphone 14 Pro Max की कीमत
iPhone 14 Pro की देश में शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपए है.
128 GB की कीमत 1,29,900 रुपए
256 GB की कीमत 1,39,900 रुपए
512 GB की कीमत 1,59,999 रुपए
1 TB की कीमत 1,79,999 रुपए
iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत भारत में 1,39,900 रुपए है.
128 GB की कीमत 1,39,900 रुपए
256 GB की कीमत 1,49,999 रुपए
512 GB की कीमत 1,69,999 रुपए
1 TB की कीमत 1,89,999 रुपए
बता दें iPhone 14 के प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू हो चुके हैं. वहीं सेल के लिए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max 16 सितंबर से ग्राहकों को उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे.
iphone 14 Pro, iphone 14 Pro Max कैसे करें बुकिंग
सबसे एप्पल के ऑफिशियल स्टोर Apple.in पर जाएं
अब अपनी पसंद के iPhone 14 मॉडल को सिलेक्ट करें
पुराने आईफोन के जरिए ट्रेड इन (Trade-in) करने के लिए, एप्पल ट्रेड-इन ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब यहां सवालों के जवाब दें और नया आईफोन ऑर्डर दें.