Apple iPhone 14 Pro Max Launch Date: अमेरिका की दिग्गज टेक जाइंट एप्पल जल्द ही अपने आईफोन की 14 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल 7 सितंबर को आईफोन 14 सीरीज लॉन्च कर सकती है. एप्पल आईफोन 14 सीरीज में 4 मॉडल्स पेश किए जाएंगे. इनमें आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स रहेंगे. आईफोन 14 प्रो की शुरुआती कीमत करीब 88 हजार रुपये हो सकती है जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 96 हजार रुपये हो सकती है.

9 सितंबर से शुरू हो जाएगी प्री-बुकिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 14 सीरीज की प्री-बुकिंग 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 16 सितंबर से ये सेल के लिए अवेलेबल होगा. Apple अपनी नई सीरीज के iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मोबाइल फोन को ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पर्पल कलर में पेश कर सकता है.

iPhone 14 के मॉडल्स में मिलेगा होल-पंच सेल्फी कैमरा कट आउट

ये तो तय है कि Apple iPhone 14 सीरीज के नए मोबाइल फोन शानदार अपडेटेड फीचर्स के साथ आएंगे. हालांकि, इसके डिजाइन में कोई बहुत बड़ा अंतर देखने को नहीं मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max में ट्रेडिशनल नॉच डिस्प्ले की जगह होल-पंच सेल्फी कैमरा कट आउट मिलेगा. लेकिन 14 सीरीज के बेसिक मॉडल iPhone 14 पुराने दिखने वाले नॉच डिस्प्ले के साथ ही बाजारों में आएगा. 

इसके अलावा iPhone 14 सीरीज के मोबाइल फोन में मिलने वाला कैमरा पहले के मुकाबले काफी दमदार होने वाला है. बताते चलें कि Apple ने अपने iPhone 14 सीरीज की कीमतों, फीचर्स और इसके कलर वैरिएंट्स को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है.

फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड होंगे iPhone 14 सीरीज के मोबाइल फोन

बताया जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के मोबाइल फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 6.06-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके अलावा iPhone 14 सीरीज के मोबाइल फोन वायरलेस चार्जिंग के साथ तो आएंगे ही, इसके साथ ही ये फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड भी होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल अपने इस लेटेस्ट सीरीज के चारों मॉडल्स को 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च कर सकता है.