Apple iphone 14 pro max Display: आईफोन 14 सीरीज को लेकर काफी लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बस कुछ ही दिनों में कंपनी अपने आईफोन 14 के मॉडल्स, एप्पल वॉच समेत कई सारे प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. कंपनी अपने 7 सितंबर को होने जा रहे 'Far Out' इवेंट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. Macrumors की एक रिपोर्ट में आईफोन 14 प्रो की डिस्प्ले की पिक्चर रिवील हुई है. इस पिक्चर में iPhone 14 pro की बड़ी पिल-शेप्ड कटआउट डिस्प्ले नजर आ रही है. साथ ही कैमरा और माइक्रोफोन भी नजर आ रहा है. आइए जानते हैं इस पिक्चर को देखने के बाद लोग क्यों निराश हो गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Macrumors की तरफ से लीक हुई पिक्चर के मुताबिक, Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max में पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा. खबर है कि स्क्रीन में सामने एक होल और एक पिल कटआउट मौजूद होगा. इस होल में सेल्फी कैमरा और पिल में Face ID का पूरा सिस्टम नजर आएगा. लेकिन इस पंच होल स्क्रीन के बारे में जो लीक्स सामने आई है, उससे काफी लोग निराश हुए हैं. नई खबर के मुताबिक, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को इस्तेमाल करते वक्त होल और पिल दोनों एक में मिल जाएंगे. इसका मतलब है कि इनके बीच में मौजूद स्क्रीन का हिस्सा इस्तेमाल पर बंद रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की पंच-होल स्क्रीन

MacRumors ने एक टिप्सटर के हवाले से लिखा कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max इस्तेमाल के दौरान दो अलग-अलग कटआउट एक सिंगल पिल शेप की तरह नजर आएंगे. खबर के मुताबिक, एप्पल होल और पिल के बीच में मौजूद स्क्रीन के पिक्सल को बंद कर देगा. क्योंकि आईफोन में अब OLED पैनल इस्तेमाल होते हैं, इस वजह से ऐसा करना मुमकिन भी है. एप्पल के इस फैसले की वजह से iPhone 14 Pro और Pro Max यूजर्स को डिवाइस में इस्तेमाल के वक्त एक सिंगल पिल नजर आएगी. 

हाल ही में आई हुई एक खबर, Apple iPhone 14 Pro मॉडल्स की चार्जिंग स्पीड के बारे में जानकारी देती है. इसके मुताबिक, iPhone 14 Pro और Pro Max में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक चार्जर ब्रांड ने मीडिया को अर्ली एक्सेस और रिव्यू के लिए नए आईफोन चार्जर भेजने शुरू किए हैं. ये चार्जर 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं.