Wildcard Features: Apple अपना 7 अगस्त को ‘Far Out’ इवेंट आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट में कंपनी अपने नए आईफोन 14 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने सकती है. बीते कई दिनों से ऐसी चर्चा है कि एप्पल iPhone 14 सीरीज के फोन्स को लॉन्च कर सकती है, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें Cupertino-based कुछ वाइल्डकार्ड फीचर्स की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं क्या है ये फीचर और कैसे करेगा काम.

सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Macrumours की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'एप्पल के आईफोन में कुछ wildcard features को पेश किया जा सकता है. इस रिपोर्ट को देखने के बाद ऐसा लगता है कि एप्पल अब शायद आईफोन्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी ला सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आईफोन में एक नए फीचर आने की उम्मीद

बता दें ऐसी चर्चा था कि इस सैलेटाइल कनेक्टिविटी फीचर को पहले आईफोन 13 में ही लॉन्च किया जाना था. ऐसी चर्चाएं आईफोन 13 सीरीज के लॉन्च के वक्त थी. 

मिलेगी अच्छी मोबालइ कनेक्टिविटी

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इसकी मदद से यूजर्स को दूर-दराज के इलाके में भी अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी मिलेगी, ताकि वो किसी इमरजेंसी सिचुएशन में भी जरूरी मैसेज या कॉल कर पाएं.

कनेक्टिविटी की होती है परेशानी

बता दें कि कई बार यूजर्स किसी ऐसे इलाके में होते हैं, जहां मोबाइल कनेक्टिविटी अच्छी नहीं होती है. ऐसी परिस्थतियों के लिए ही एप्पल ने इस फीचर को लॉन्च करने का प्लान बनाया है.

इमरजेंसी में देगा साथ

इस फीचर की मदद से यूजर्स आईफोन से बिना किसी सेलूलर नेटवर्क के बिना भी इमरजेंसी मैसेज भेज पाएंगे. एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार एप्पल अपने अपकमिंग आईफोन सीरीज में इस फीचर को शामिल कर सकता है और इसके लिए कंपनी ग्लोबलस्टार के साथ पार्टनरशिप भी कर सकती है.

कब होगा एप्पल इवेंट?

Apple का स्पेशल ‘Far Out’ इवेंट 7 सितंबर को होने वाला है। इसे कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर से लाइव स्ट्रीम किया जाना है. उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में iPhone 14 Series, Watch Series 8, नए आईपैड टैबलेट और बहुत से प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी.