Apple Upcoming iPhone 14 Pro & Max: एप्पल का कोई भी गैजेट बाजार (Gagdet Market) में जैसे ही एंट्री करता है, मार्केट में उसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ने लगती है. अब एप्पल ग्राहकों के लिए जल्द ही एक और सरप्राइज आने वाला है. कंपनी Apple के नए आईफोन सीरीज iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की एंट्री करा सकता है. इनके बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसमें इसकी स्पेसिफिकेशंस और कीमत सामने आई है. इस नई आईफोन सीरीज को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार iPhone 14 Max में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 6GB RAM मिल सकता है, जो कि iPhone 13 की तुलना में एक अपग्रेड होगा. एक लोकप्रिय टिप्स्टर सैम ने अपने ट्विटर आईडी @Shadow_Leak के जरिए iPhone 14 Series के बारे में ये जानकारियां दी है. 

iPhone 14 Max की लीक स्पेसिफिकेशंस

  • 6.68″ Flexible OLED Screen
  • 90Hz रिफ्रेश रेट, रेजलूशन 2778×1284 पिक्सल
  • A15 Bionic (5nm TSMC)
  • 6GB LPDDR4X RAM
  • 128GB और 256GB Storage

iPhone 14 Max के कैमरा सेटअप

  • इसके बेक साइड डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है
  • इसका प्राइमरी कैमरा 12MP और दूसरा कैमरा 2MP का हो सकता है
  • इस फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में कोई लीक जानकारी नहीं दी गई है
  • इसमें Face ID और नॉच फीचर भी उपलब्ध हो सकता है

iPhone 14 Pro की लीक स्पेसिफिकेशंस

@Shadow_Leak की लीक रिपोर्ट के मुताबिक हमें iPhone 14 Pro के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चला है. इस आईफोन में 6.06 इंच की Flexible OLED LTPO स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120H, रेजलूशन 2532×1170 पिक्सल हो सकता है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए 4nm TSMC के A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • 6.06″ Flexible OLED Screen
  • 120Hz Refresh Rate
  • A16 Bionic (4nm TSMC)
  • 6GB LPDDR5 RAM
  • 1TB Storage

इसके अलावा इस फोन में 6GB LPDDR5 RAM होने की उम्मीद की जा रही है. iPhone 14 Pro में चार स्टोरेज ऑप्शन्स होने की बात कही जा रही है, जिसमें 128GB, 256GB, 512GB, 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स होने की उम्मीद है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है.

इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का हो सकता है, जिसका अपर्चर F/1.3 होने की उम्मीद है. वहीं इसका दूसरा और तीसरा बैक कैमरा 12-12MP का हो सकता है. फ्रंट कैमरा के लिए इस फोन के अगले हिस्से पर टॉप-सेंटर में एक पिल शेप यानी छोटे से कैप्शूल के आकार का नॉच हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे फोन में Titanium Alloy Frame का इस्तेमाल किया जा सकता है.

iPhone 14 Max & Pro की लीक कीमत 

सैम नाम के इस टिप्स्टर ने इन दोनों आईफोन के एक वेरिएंट की कीमत को भी लीक किया है. टिप्स्टर के मुताबिक iPhone 14 Max के 6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत $899 यानी करीब 69,182 रुपये हो सकती है. वहीं iPhone 14 Pro के 6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत $1099 यानी करीब 84,573 रुपये हो सकती है.