Apple iPhone 14 Launch: बैटरी परसेंटेज फीचर के साथ एंट्री लेगा iPhone 14 प्रो- जानिए कैसे करेगा काम
Apple iPhone 14 launch: आईफोन 14 प्रो में Battery percentage और Always-on display फीचर मिलेगा, जो लॉक स्क्रीन और स्टेटस बार को पूरी तरह बदल देगा.
Apple iPhone 14 launch: एप्पल अपने नेक्स्ट-जेनरेशन आईफोन को अनवील करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नई रिपोर्ट में खुसाला हुआ है कि अपकमिंग आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) में बैटरी परसेंटेज फीचर की वापसी कर सकता है. इसके साथ ही आईफोन 14 प्रो में Always-on display फीचर मिलेगा, जो लॉक स्क्रीन और स्टेटस बार को पूरी तरह बदल देगा. एप्पल के इस फार आउट इवेंट का आयोजन 7 सितंबर की शाम 10:30 बजे होगा. इसे व्यूअर्स एप्पल टीवी ऐप (Apple TV App) या फिर Apple.com पर देख सकते हैं.
कब है एप्पल का लॉन्च इवेंट (Apple launch event date)
एप्पल अपने 'Far Out' लॉन्च इवेंट को आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी हफ्ते की 7 तारीख को कंपनी अपने Apple iPhone 14 Series, Apple AirPods Pro और Apple Watch 8 series का खुलासा करेगा. टेक इंडस्ट्री में आईफोन 14 सीरीज काफी चर्चाओं में बना हुआ है. इस फार आउट इवेंट में कंपनी अपने इन गैजेट्स को अनवील करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैटरी पर्सेंटेज फीचर (Battery Percentage Feature)
Macrumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 14 Pro का स्टेटस बार बिल्कुल अलग अंदाज में दिखने वाला है. हमेशा की तरह आईफोन की डिस्प्ले के लेफ्ट साइड कॉर्नर में सेलुलर का ऑप्शन ही केवल नजर आता है. लेकिन इस बार उस सेलुलर इंडीकेटर की जगह लॉक स्क्रीन पर बैटरी स्टेटस (Battery Percentage Feature) नजर आने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, ios 16 की लॉक स्क्रीन को आईफोन 14 प्रो में जोड़ा जाएगा. जहां Always-on Display, नोटिफिकेशनंस, डेप्थ इफेक्ट और वॉलपेपर के कलर ऑप्शंस दिखाई देंगे.
सेटेलाइट फीचर (Sattelite Feature)
इसके अलावा, हाल ही में Ming-Chi Kuo एनालिस्ट ने कहा कि, 'iPhone 14 Series में अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा, जिसका सेंसर काफी बड़ा होगा, लेकिन लो सेंसिटिविटी के साथ आएगा. उन्होंने आगे कहा कि आईफोन 14 सेटेलाइट फीचर (Sattelite Feature) के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा, जिससे ही अगर यूजर्स के फोन में नेटवर्क नहीं है, तो वो इमरजेंसी पड़ने पर टेस्क्ट और वीडियो सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकेगा.
iPhone 14 की कैसी होगी डिस्प्ले
कंपनी के ये फ्लेगशिप प्रोडक्ट्स इसी साल 7 सितंबर यानी दो दिन बाद लॉन्च होने हैं. (iPhone 14 Series Display) चीन में iPhone 14 के प्रोडक्शन के बाद इसे भारत में दो महीने के बाद उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसमें 4 नए मॉडल्स होंगे- 6.1- इंच का iPhone 14, 6.7-inch का iPhone 14 Max, 6.1-inch का iPhone 14 Pro और 6.7 इंच का iPhone 14 Pro Max.
12:55 PM IST