Apple iPhone 13 on discount: iPhone 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्यों न सस्ते में खरीद लिया जाए. ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon Offers) से आप iPhone 13 को 18 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. (iPhone 13 on Discount) Apple iPhone 13 अब तक का सबसे इस्तेमाल किए जाने वाला स्मार्टफोन है, जो की परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार साबित हुआ है. इसकी डिजाइन काफी Eye-Catcy है. अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें iOS Ecosystem एक्सप्लोर करना है तो iPhone 13 आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. अच्छी बात ये है कि आप iPhone 13 को दमदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल के आईफोन्स (Apple iPhone) की कितनी पॉपुलैरिटी है ये तो सभी जानते हैं. नई डिवाइस के लॉन्च होते ही यूजर्स इसे खरीदने के लिए एक्साइटेड हो जाते हैं. लेकिन कीमत देख कर ग्राहक थोड़ा पीछे हट जाते हैं. ऐसे में उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है, जिन्हें iPhone कम कीमत के साथ खरीदना है. Amazon की ऑफिशियल साइट पर Apple के iPhone 13 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन 13 के 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 59,900 रुपए है, जिसे ग्राहक 48,200 रुपए में खरीद सकते हैं. इस पर बैंक और कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे खरीदें. 

एक्सचेंज ऑफर पर पाएं डिस्काउंट

Apple iPhone 13 पर 18 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आप इसे एक्सचेंज ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर पर आप इस स्मार्टफोन को 44,250 रुपये में घर ला सकते हैं. लेकिन ध्यान रहें, एक्सचेंज प्राइस स्मार्टफोन के मॉडल और वर्किंग कंडीशन पर निर्भर करता है. 

iPhone 13 पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर

बता दें, आईफोन 13 को कम से कम कीमत 42,250 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि इसके 128GB स्टोरेज वाले फोन का ओरिजनल प्राइस 59,900 है. लेकिन Amzon इस पर दो ऑफर्स ऑफर कर रहा है. पहला No-Cost EMI और दूसरा Partners offers. 

पहला ऑप्शन 

अगर आप एक साथ कैश देकर स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते हैं तो आप EMI ऑप्शन भी चुन सकते हैं. अगर आपके पास HDFC, ICICI, Axis, Kotak Mahindra या फिर Federal Bank का डेबिट कार्ड है तो आप 5,000 से ऊपर के प्रोडक्ट पर EMI का फायदा उठा सकते हैं. नीचे दी हुई लिस्ट में चेक करें, कैसे उठाएं EMI का फायदा. 

दूसरा ऑप्शन 

बिजनेस पर्चेज पर 28% तक की छूट पा सकते हैं. Amazon Business के साथ आप नीचे दिए बेनेफिट्स उठा सकते हैं. 

  • GST इनपुट क्रेडिट के साथ आप 28% तक की छूट पा सकते हैं. 
  • Bulk डिस्काउंट के साथ आप 44% तक की छूट पा सकते हैं.
  • आप सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स पर स्पेशल छूट पा सकते हैं.