iPhone 12: आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) के नए 5जी (5G) हैंडसेट आईफोन 12 का इंतजार पूरी दुनिया में है. माना जा रहा है कि कोरोनावायरस की वजह से देरी हुई है और कंपनी इसे सितंबर 2020 में मार्केट में उतार सकती है. लेकिन उससे पहले आईफोन 12 (iPhone 12) की कीमतों को लेकर खबर लीक होने की खबर है. सोशल मीडिया पर Jon Prosser की तरफ से लीक खबर की मानें तो आईफोन 12 जो 5 जी नेटवर्क से लैस होगा, की कीमत आईफोन 11 (iPhone 11) से कम होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जॉन प्रोसेर ने ट्विटर पक आईफोन 12 की कीमतों की डिटेल पोस्ट किया है. इसमें यह संकेत मिलते हैं कि आईफोन 12 की कीमत आईफोन 11 के मुकाबले कम हो सकती है. इसमें प्रोसेर ने कहा है कि 5.4 इंच वाले आईफोन 12 के बेसिक हैंडसेट की कीमत करीब 49000 (649 डॉलर) रुपए रह सकती है, जबकि 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले iPhone 12 Plus की शुरुआती कीमत 56500 रुपये (749 डॉलर) रह सकती है. 

आगे वह बताते हैं कि 6.1-inch iPhone 12 Pro की कीमत 75400 रुपये (999 डॉलर) रह सकती है, जबकि 6.7-inch iPhone 12 Pro Max की कीमत 83000 रुपये (1099 डॉलर) रह सकती है. यह कीमत आज के समय के मुताबिक हो सकती है. सितंबर तक में हो सकता है कि कुछ बदलाव हो जाए. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी गिरावट आ गई है. बता दें, भारत में आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 64000 रुपये है. प्रोसेर के मुताबिक एप्पल आईफोन 12 सीरीज में चार हैंडसेट पेश करेगी. यह सभी हैंडसेट 5G सपोर्ट वाले होंगे. इनमें OLED display मौजूद होंगे. खबरों के मुताबिक, अगर एप्पल इस कीमत पर नए आईफोन 12 को मार्केट में पेश करती है तो सैमसंग के सामने फिर एक चुनौती होगी. सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 को आईफोन 12 कड़ी टक्कर दे सकता है.