APPLE आईपैड प्रो की कीमत आई सामने, आईफोन भी करेगा चार्ज
Apple I Pad Pro : मैकबुक एयर और मैक मिनी की कीमत की पुष्टि हुई. यह 71,900 रुपये से शुरू है
प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल (Apple) ने बुधवार को भारत में हाल में लॉन्च किए आईपैड प्रो (iPad Pro), मैकबुक एयर और मैक मिनी की कीमत की पुष्टि की है. 11 इंच आईपैड प्रो की कीमत 71,900 रुपये से शुरू है. यह वाई-फाई मॉडल है जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल की कीमत 85,900 रुपये से शुरू है.
सेलुलर मॉडल की कीमत 89900 रुपए
12.9 इंची आईपैड प्रो (वाई-फाई मॉडल) की कीमत 89,900 रुपये से शुरू है जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल की कीमत 103,900 रुपये से शुरू है. आईपैड प्रो के लिए दूसरी पीढ़ी की एप्पल पेंसिल 10,900 रुपये में उपलब्ध होगी. आईपैड प्रो मॉडल भारत में 2018 के अंत से बिकना शुरू हो जाएंगे.
नई एसेसरीज भी लॉन्च कीं
कंपनी ने इन नए प्रोडक्ट्स के लिए नई एसेसरीज को भी पेश किया है, जिसमें एप्पल Pencil और फोलियो कवर शामिल हैं. एप्पल iPad Pro को बिना होम बटन पेश किया गया है. एप्पल ने नए iPad Pro को दो साइज वेरिएंट में पेश किया है. इसमें 11-इंच और 12.9-इंच रेटिना डिस्प्ले के ऑप्शन शामिल हैं. कंपनी ने पुराने iPad की तुलना में नए iPad Pro को काफी थिन साइज में पेश किया है.
आईफोन भी चार्ज होगा
हमारी सहयोगी वेबसाइट बीजीआर के मुताबिक आईपैड प्रो में एक और खास बात है कि यह आपके iPhone को USB-C पोर्ट के जरिए चार्ज भी कर सकता है. आपको नए iPad Pro के USB पोर्ट में अपने iPhone (या किसी भी अन्य डिवाइस) को पल्ग करना होगा और आपका डिवाइस चार्ज होना शुरू हो जाएगा.
आई मैक नहीं होगा चार्ज
इससे दूसरे iPad या Mac को चार्ज नहीं किया जा सकता है, लेकिन अगर आप अपना iPhone चार्ज कर सकते हैं तो यह भी एप्पल यूजर्स के लिए एक काफी अच्छा फीचर है. लेकिन इसके लिए आपको USB टाइप-C टू लाइटनिंग केबल अलग से खरीदनी होगी.
1टीबी स्टोरज के साथ आया
आईपैड प्रो को कंपनी ने अपने नए A12x Bionic के साथ पेश किया है. A12x चिपसेट Neural Engine और टाइप-सी कनेक्टर के साथ आता है. नए iPad Pro में 1टीबी की स्टोरेज दी गई है. 11-inch iPad Pro के वाई-फाई मॉडल की भारत में शुरुआती कीमत 71,900 रुपये है, जबकि Wi-Fi + Cellular model की शुरुआती कीमत 85,900 रुपये है. वहीं वाई-फाई वाले 12.9-inch iPad Pro की शुरुआती कीमत भारत में 89,900 रुपये है, जबकि Wi-Fi + Cellular model की शुरुआती कीमत 1,03,900 रुपये है.