Apple HomePod Mini India: एप्पल ने भारत में अपने HomePod Mini स्मार्ट स्पीकर्स को हाल ही में हुए इवेंट में लॉन्च किया था. कंपनी ने आज यानी 24 नवंबर को इस प्रोडक्ट के कई नए कलर ऑप्शंस पेश किए हैं. इस स्मार्ट स्पीकर को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. अब व्हाइट और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट के अलावा होमपॉड मिनी येलो, ऑरेंज और ब्लू कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्मार्ट स्पीकर में स्पेशियलिटी के तौर पर Apple Music, पॉडकास्ट, iHeartRadio, Radio.com, TuneIn, Pandora और Amazon Music के रेडियो स्टेशनों के अलावा गाना और JioSaavn पर संगीत स्ट्रीम करने का ऑप्शन उपलब्ध है. HomePod Mini को नए कलर के साथ देश में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. बता दें ग्राहक इस अट्रेक्टिक होमपॉड मिनी को Apple के ऑफिशियल ऑलाइन स्टोर से 9,900 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Apple HomePod Mini की देश में कीमत

एप्पल होमपॉड मिनी के नए कलर की कीमत डिफ़ॉल्ट कलर ऑप्शन के समान ही 9,900 रुपये है. इस खरीदने के लिए यूजर्स को Apple के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. वहीं इसे ग्राहक मंथली 1,165 रुपये की पेमेंट देकर EMI ऑप्शन के जरिए भी खरीद सकते हैं. होमपॉड मिनी ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, स्पेन, ताइवान, यूके और यूएस में उपलब्ध है.

Apple होमपॉड मिनी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Apple HomePod Mini सिर्फ की स्क्रीन की बात करें, तो ये 3.3-इंच लंबा है, और सिरी के सपोर्ट के साथ 360-डिग्री साउंड के साथ आता है, जो यूजर्स को अपनी आवाज के साथ अपने स्मार्ट घर को कंट्रोल करने की सुविधा देता है. HomePod मिनी को Apple Music, पॉडकास्ट, iHeartRadio के रेडियो स्टेशनों, Radio.com, TuneIn, Pandora और Amazon Music के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. स्मार्ट स्पीकर एक इंटरकॉम फीचर के साथ आता है, और एक ही म्यूजिक को कई कमरों में चलाने के लिए एक साथ कई स्पीकर कनेक्ट भी कर सकता है.