Apple Festive Offer Sale: आज से देश में फेस्टिव सीजन शुरू हुआ हो गया है. आज नवरात्रि का पहला दिन है और आज से देश में फेस्टिव सीजन 2022 (Festive Season) की शुरुआत हो गई है. फेस्टिव सीजन के साथ ही टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल ने भी अपने यूजर्स के लिए फेस्टिव सीजन की शुरुआत कर दी है और ये 24 अक्टूबर को खत्म होगी. इस फेस्टिव ऑफर में, खरीदारों को एप्पल प्रोडक्ट्स जैसे iPhone 14 series, Apple iPhone 13, Apple iPhone 12, Apple iPhone 13 Mini, AirPods Max, iPad Pro और दूसरे एप्पल प्रोडक्ट्स पर खासा डिस्काउंट मिलने वाला है. बता दें कि कंपनी ने फेस्टिव सीजन 2022 के बार में पिछले हफ्ते जानकारी दी थी. 

इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है दमदार ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 41900 के ऊपर के सभी प्रोडक्ट्स पर इंस्टैंट 7000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए यूजर्स के पास HDFC Credit Card और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा ज्यादातर लीडिंग बैंक की ओर से नो-कॉस्ट ईएमआई (No-Cost EMI) की सुविधा भी ले सकते हैं. 

पिछले साल भी दिया था डिस्काउंट

बता दें कि एप्पल ने पिछले साल भी अपने कई लेटेस्ट फोन पर डिस्काउंट दिया था. पिछले साल की सेल में कंपनी ने बायर्स को AirPods फ्री में दिए थे. एप्पल ने iPhone 12 और iphone 12 Mini खरीदने वाले इंडियन यूजर्स को मुफ्त में AirPods गिफ्ट किए थे. ऐसे में इस साल भी उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी अपने इंडियन यूजर्स के लिए कुछ अच्छे और दमदार ऑफर्स लेकर आ सकती है. कंपनी ने iPhone 12, iPhone 13, iPhone 14 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है.आप कंपनी की ओर से दिए जा रहे डिस्काउंट को https://www.apple.com/in/shop/buy-iphone यहां चेक कर सकते हैं. 

iPhone 12 पर मिल रहा ये डिस्काउंट

Amazon की ग्रेट इंडियन सेल पर iPhone 12 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट 46,999 रुपये में मिल रहा है. इसका लॉन्चिंग प्राइस 79,900 रुपये था. एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये तक एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. एक्सचेंज ऑफर 25,000 रुपये तक जा सकता है.

Apple iPhone 13 पर मिल रहा ये ऑफर

Flipkart Big Billion Days 2022 Sale सेल में iPhone 13 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 57,990 रुपये में मिल रहा है. पहले दिन के सेल में इसकी कीमत 56,990 रुपये थी. इसका लॉन्चिंग प्राइस 79,900 रुपये था. पुराने आईफोन से एक्सचेंज करने पर 16,900 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है. इसे 1,982 रुपये प्रति महीना की EMI पर भी ले सकते हैं.

iPhone 11 पर देखें ऑफर्स

फ्लिपकार्ट iPhone 11 के 64GB मॉडल को 35,990 रुपये में ऑफर कर रहा है. इसका प्राइस 43,900 रुपये है. एक्सचेंज करने पर आपको 16,900 रुपये तक का ऑफ और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट का एडिशनल डिस्काउंट मिल जाएगा.