Apple Far Out event: यूएस-बेस्ड टेक जायंट एप्पल (Apple) अपना मोस्टअवेटेड फॉल आउट (Far Out) इवेंट 7 सितंबर की राज 10:30 आयोजित करेगा. Cupertino बेस्ड कंपनी इस इवेंट में अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 14 सीरीज और एप्पल सीरीज 8 के साथ 3 स्मार्टवॉच समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. इवेंट की डेट अनाउंस होने के बाद, नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 'Apple Watch Series 8 के कलर ऑप्शंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं किन-किन कलर ऑप्शंस के साथ मिलेंगी आपको ये स्मार्टवॉच.

Apple Watch series 8 की संभावित भारतीय कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple Watch series 8 की भारतीय कीमत 45,000 के आस-पास हो सकती है. (Apple Watch series 8 price in India) MacRumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple Watch Series 8 कई शानदार कलर्स के साथ पेश होने वाली है. एप्पल वॉच सीरीज 8 के इन कलर ऑप्शंस की जानकारी 'ShrimpApplePro' की तरफ से लीक हुए हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल वॉच सीरीज 8 में शामिल स्मार्टवॉच के कलर ऑप्शंस कम ही आएंगे, जहां एप्पल वॉच सीरीज 7 की तीन वॉच पर भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है. आईफोन 14 की तरह ही एप्पल वॉच सीरीज 8 के कलर्स बीते साल लॉन्च हुई वॉच से अलग हटकर नहीं होंगे. 

क्या होगा नई वॉच का कलर

रिपोर्ट के मुताबिक, ‌Apple Watch Series 8‌ के Series 7 की तरह ही ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. लेकिन एप्पल वॉच को लाल कलर में भी लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि अब एप्पल वॉच में इस कलर को शामिल नहीं किया गया है. 

एप्पल वॉच सीरीज 8 के संभावित फीचर्स 

स्टेनलैस स्टील

कलर ऑप्शन- गोल्ड, सिल्वर और ग्रोफाइट

S8' चिप, 

नींद को ट्रेक करने के लिए बॉडी टेंपरेचर सेंसर 

बैटरी लाइफ के लिए लो पॉवर मोड

ऑल-न्यू रग्डाईज्ड डिजाइन

लंबे समय के लिए 5-7% बड़ी बैटरी

फ्लेट डिस्प्ले

टायटेनियम से बना केस