Apple event: Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड और बिग इवेंट की ऑफिशियली डेट अनाउंट कर दी है. कंपनी अपने इस इवेंट का आयोजन 8 मार्च 2022 को करने जा रही है. इसकी जानकारी एप्पल ने अपनी ऑफिशियल साइट पर काउंटडाउन टाइमर सेट कर दी है. इस स्पेशल इवेंट में कंपनी iPhone SE 3 या iPhone SE 5G के साथ-साथ कई और डिवाइसेज भी लॉन्च कर सकती है. आइए, जानते हैं Apple Event 2022 किस समय होगा और कौन-कौन सी डिवाइस लॉन्च हो सकती हैं.

कहां और कब देखें ये इवेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple ने अपनी ऑफिशियल साइट पर अपने एप्पल के लोगो (Apple Logo) को पोस्ट कर, उसके साथ टाइमिंग सेट कर दी हैं. वेबसाइट पर लिस्ट की गई डिटेल के मुताबिक, कंपनी के लोगो में ब्लू, पर्पल, ऑरेंज और यैलो कलर का कॉम्बिनेशन जारी किया है. साथ ही इवेंट की डेट, जोकि 8 मार्च है और टाइमिंग जो कि भारतीय समय के अनुसार रात के 11:30 बजे हैं. इस इवेंट को आप apple.com और Apple TV app पर देख सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

iPhone SE 5G

पिछले कई दिनों से Apple iPhone SE 3/iPhone SE 5G/iPhone SE 2022 के बारे में लीक्स सामने आ रही है. इस सीरीज के अपकमिंग फोन का डिजाइन iPhone SE 2020 की तरह ही हो सकता है. फोन के ऊपर और नीचे की तरफ मोटे बैजल्स देखने को मिल सकते हैं. फोन में 4.7 इंच का OLED/LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं, बॉटम के बैजल में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर (Touch ID) मिल सकता है.

iPhone SE 2020

iPhone SE 5G के बैक और फ्रंट कैमरे की बात करें, तो इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी A15 Bionic चिपसेट उपलब्ध कराएगी. हाल ही आई जानकारी के मुताबिक, ये फोन अब तक का सबसे सस्ता आईफोन हो सकता है, जिसकी कीमत 25000 रुपए के आस पास तय की जाएगी.

iPad Air 5/iPad Air 2022

Apple iPhone SE 5G के अलावा कंपनी नई जेनरेशन का iPad Air (iPad Air 2022) को भी पेश कर सकती है. कंपनी की तरफ से वेबसाइट पर शेयर किए गए लोगो को देखने से यही लगता है कि एप्पल का अपकमिंग टैबलेट iPad Air 5 होगा. इसमें 5G कनेक्टिविटी वाला नया चिपसेट दिया जा सकता है. साथ ही, इसमें FaceTime के लिए कैमरा और सेंटर स्टेज जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं.

New Mac Mini

Apple अपने इस March 8 Event में नए Mac Mini को भी पेश कर सकता है. इसमें फास्ट M1 Pro और M1 Max चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन चिपसेट को पिछले साल MacBook Pro के साथ पेश किया गया था, जो 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में आता है. इसके अलावा कंपनी नए M2 चिप की भी घोषणा कर सकती है.