Apple Event 2022: एप्पल ने आज अपने ‘Peek Performance’ इवेंट में नया और स्पेशल एडिशन आइफोन iPhone SE (2022) लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस में पुरानी डिजाइन के साथ-साथ नए A15 Bionic चिप दिया हुआ है. यह चिपसेट एप्पल के लेटेस्ट iPhone 13 Series में भी मौजूद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए iPhone SE (2022) को पेश करते हुए एप्पल सीईओ Tim Cook ने कहा कि, 'यह नया स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है, जो एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर चाहते हैं और साथ ही उन लोगों के लिए भी जो पहली बार आईफोन एक्सपीरियंस करना चाहते हैं. आइए जानते हैं आईफोन एसई से जुडी जानकारी.

Apple iPhone SE (2022) की भारतीय कीमत और सेल

Apple iPhone SE (2022) की कीमत 429 डॉलर रखी गई है. यह कंपनी के पिछले स्पेशल एडिशन आईफोन से थोड़ा महंगा है. हालांकि, इंडियन मार्केट के लिए कीमतों को अलग रखा गया है. देश में SE (2022) को 43,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन के बेस मॉडल में 64GB स्टोरेज मिलती है. ये डिवाइस 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

18 मार्च से होगी सेल शुरू

इस डिवाइस के प्री-ऑर्डर भारत में 11 मार्च को शुरू होंगे. यह 18 मार्च से खरीद के लिए मौजूद होगा.

स्पेशल एडिशन आईफोन के स्पेसिफिकेशन्स

जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो Apple iPhone SE (2022) की खास हाइलाइट इसका A15 Bionic चिप है. ये कंपनी का सबसे पावरफुल चिपसेट है, जो एप्पल आईफोन 13 सीरीज में भी मौजूद है. इस प्रोसेसर के साथ एप्पल का नया डिवाइस 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा.

iPhone SE 2022

कंपनी का कहना है कि, 'इस आईफोन के बैक और फ्रंट पर मौजूद ग्लास, किसी भी स्मार्टफोन में लगा हुआ सबसे मजबूत ग्लास है. फोन की बैक पर 12MP का कैमरा है, जो नए चिपसेट की मदद से Deep Fusion, Smart HDR 4 और फोटो स्टाइल सपोर्ट करेगा.' एप्पल का कहना है कि, 'ये नया डिवाइस बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी भी ऑफर करेगा.'