Apple WWDC 2022: अमेरिकी टेक-दिग्गज ऐप्पल (Apple) अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के लिए पूरी तरह तैयार है. Apple का यह एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस 6 जून को 10:00 AM PT (10:30 pm IST) पर होगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर की घोषणा कर सकती है. जिसमें iOS 16, iPadOS 16, macOS 13, watchOS 9 और tvOS 16 शामिल हैं.

कहां देखें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple ने अपने वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के लिए लाइनअप का खुलासा किया है. इसे आप भारत में 6 जून को रात 10:30 बजे से Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप, Apple डेवलपर ऐप और YouTube पर देख सकते हैं.

 

आप Apple WWDC कीनोट को किसी भी Mac, iPhone, iPad या iPod touch पर इसके मूल ब्राउजर सफारी (Safari Browser) के जरिए देख सकते हैं या फिर Chrome जैसे किसी अन्य ब्राउजर का भी सहारा ले सकते हैं. iOS डिवाइस पर iOS 10 के बाद का वर्जन होना चाहिए और Mac पर स्ट्रीम करने के लिए macOS Sierra 10.12 या उसके बाद का वर्जन होना चाहिए.

Apple WWDC22 कीनोट Apple.com, Apple डेवलपर ऐप, Apple TV ऐप और YouTube के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसमें ऑन-डिमांड प्लेबैक स्ट्रीम के समापन के बाद उपलब्ध होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कैसे करें स्ट्रीम

कॉन्फ़्रेंस के दौरान, डेवलपर्स सीखेंगे कि कैसे वे अपने ऐप को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं और Apple के नए टूल, तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लेटफ़ॉर्म स्टेट ऑफ़ द यूनियन ऐप्पल डेवलपर ऐप और Apple डेवलपर वेबसाइट के माध्यम से स्ट्रीम होगा.