एप्पल की ओर से सितम्बर महीने में लांच किए गए तीनों आईफोन का उत्पादन घटा दिया है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की ओर से लांच किए गए इन तीनों फोन की मांग उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही. इसके बाद कंपनी ने इन फोनों का उत्पादन घटाने का फैसला लिया. एप्पल ने अपने निवेशकों को भी एक तरह से झटका दिया है क्योंकि इस क्रिसमस पर कंपनी की जो सेल रहने की उम्मीद थी वो पूरा हो पाना अब मुश्किल लग रहा है. ऐसा सिर्फ आई फोन की बेहतर सेल न होने से होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की सेल में कमी का डिस्टीब्यूटर्स पर भी पड़ा असर

वहीं आईफोन की मांग में कमी को ध्यान में रखते हुए इस फोन के लिए स्क्रीन बनाने वाली कंपनी जापान डिस्पले इंक ने अपने पूरे साल के लिए निर्धारित उत्पादन में कटौती की है. साथ ही इन फोनों के लिए चिपसेट बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी IQE Plc ने भी अपने इस वाल के उत्पादन लक्ष्य में कमी की बात कही है. एप्पल फोन के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाली कंपनी Lumentum Holdings Inc, AMS AG इन फोनों के लिए फेस आईडी टेक्नॉलाजी उपलब्ध कराती है. इस कंपनी ने भी अपने उत्पादन लक्ष्य में कटौती की है. कंपनी के अन्य सप्लायरों ने भी अपने उत्पादन में कमी पर विचार कर रहे हैं.

 

शेयरों के दाम में आई गिरावट

आईफोन की सेल में आई कमी का असर एप्पल के शेयरों पर भी पड़ा है. सोमवार को एप्पल के शेयरों में 3.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं कंपनी की सप्लायर्स  Lumentum, Skyworks Solutions Inc के शेयरों में 2.7 फीसदी और Qorvo Inc के शेयरों में 06 फीसदी की कमी दर्ज की गई.