Apple लेकर आ रहा है अब तक के सबसे बड़े अपडेट्स! जारी हुआ WWDC 2024 इवेंट का कैलेंडर, जानें क्या होगा ऐलान
Apple WWDC Event 2024: पिछले 3 साल से WWDC Event को ऑनलाइन आयोजित किया गया था. लेकिन, इस साल कंपनी इसे ऑन ग्राउंड कर रही है. हालांकि, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन ही की जाएगी.
Apple WWDC Event 2024: एप्पल के वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (World Wide Developers Conference) की डेट अनाउंस कर दी है. 4 दिन के इस इवेंट में कई तरह के प्रोडक्ट्स का अपडेट दिया जाएगा. WWDC इवेंट 10 से 14 जून के बीच आयोजित होगा. कंपनी कौन से बड़े ऐलान करेगी इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. पिछले 3 साल से WWDC Event को ऑनलाइन आयोजित किया गया था. लेकिन, इस साल कंपनी इसे ऑन ग्राउंड कर रही है. हालांकि, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन ही की जाएगी.
एप्पल पार्क में होगा WWDC 2024
एप्पल की तरफ से जारी एक प्रेस अपडेट में इवेंट की डेट अनाउंस की गई. एप्पल का WWDC इवेंट 10 जून से एप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा. कंपनी 10 जून को क्यूपर्टिनों में डेवलपर्स और स्टूडेंट्स के लिए एक ऑफलाइन प्रोग्राम भी आयोजित करेगी.
WWDC इवेंट में क्या अपडेट्स मिलेंगे?
Apple WWDC 2024 इवेंट में कई नए अपडेट्स से पर्दा उठने वाला है. एप्पल काफी टाइम से जेनरेटिव AI पर काम कर रहा है. इस इवेंट में कंपनी iOS 18, iPadOS 18, watchOS के लिए अपडेट और लेटेस्ट वर्जन पेश कर सकती है. इसके अलावा डेवलपर्स और उनके ऐप्स और गेम्स को बेहतर बनाने के लिए एप्पल नए टूल, फ्रेमवर्क और सर्विसेज भी पेश कर सकती है. लेकिन, एप्पल का सबसे बड़ा मूव AI को लेकर दिखाई दे सकता है. इसमें कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.
कहां देख सकेंगे WWDC इवेंट
Apple के WWDC इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और YouTube चैनल पर की जाएगी. यूजर्स इवेंट से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं. पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी एप्पल इवेंट में सॉफ्टवेयर से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इसके अलावा iOS 18 के लिए कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं.
कौन से अपडेट्स पर रहेगी नजर?
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल iOS 18, आईपैडOS 18, TVOS 18, MacOS 15 और WatchOS 11 के अपडेट के बारे में जानकारी देगी तो वहीं कंपनी हाल ही में जारी किए गए एप्पल विजन प्रो हेडसेट, विजनOS 2 के लिए अगले ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर भी कोई ऐलान कर सकती है.