Apple Airpods 4, Apple Airpods Max  Features, Price Specs: एप्पल यूजर्स का एक साल का इंतजार खत्म हो गया है. एप्पल ने जहां अपनी iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इसके साथ ही हेडफोन और ईयरफोन की नई सीरीज Apple Airpods 4 को जारी किया. साथ ही Apple Airpods Max को अपडेट किया है.  AirPods 4 की कीमत  $129 (10830.95 रुपए) और AirPods 4 (Active Noise Cancellation) की कीमत $179 (15029 रुपए) है. AirPods Max हेडफोन की कीमत 549 डॉलर (लगभग 46000 रुपये) है. इनकी सेल 20 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी.

Apple Airpods 4 Features, Price Specs: पहली बार मिला एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AirPods 4 में कंपनी ने पहली बार  एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन(ANC) फीचर दिया है. ये फीचर आसपास के शोर को खत्म करता है ताकि आप सिर्फ अपनी पसंद की चीज़ सुनें. इसके अलावा पर्सनलाइज़्ड स्पेशियल ऑडियो फीचरआपके कानों और सिर के आकार के अनुसार साउंड को एडजस्ट करता है, जिससे आपको और भी बेहतर अनुभव मिलता है. AirPods 4 में H2 चिप है,जो इस एयरपॉड्स को और भी स्मार्ट और बेहतर बनाती है. साथ ही ट्रांसपेरेंसी मोड आसपास की आवाज़ें सुनने देता है, जैसे कि जब आप सड़क पार कर रहे हों या किसी से बात कर रहे हों. आप हेडफोन केस को USB-C केबल से चार्ज कर सकते हैं. साथ ही वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया है. 

Apple Airpods 4 Features, Price Specs: एयरपॉड्स 4 में मिलेंगे कई हेल्थ फीचर्स 

Airpods 4 में एडेप्टिव ऑडियो दिया गया है. यह अपने आप शोर कम करने के स्तर को आपके आसपास के माहौल के हिसाब से बदलता है. इसके अलावा कन्वर्सेशन अवेयरनेस फीचर में जब आप किसी से बात करना शुरू करते हैं तो अपने आप वॉल्यूम कम कर देता है. इसके अलावा एयरपॉड्स 4 में कई हेल्थ फीचर्स मिलेंगे. हेयरिंग प्रोटेक्शन तेज आवाजों से आपके कानों की रक्षा करता है. वहीं, हेयरिंग टेस्ट आपकी सुनने की क्षमता का टेस्ट लेकर एक पर्सनल प्रोफ़ाइल बनाता है.

Apple Airpods Max  Features, Price Specs:  चार नए कलर वेरिएंट में आएगा Apple Airpods Max

Apple Airpods Max के अपडेटेड फीचर्स की बात करें तो नए कलर वेरिएंट स्टारलाईट, मिडनाइट, पर्पल, ऑरेंज और ब्लू AirPods Max को एक नया और फ्रेश लुक देते हैं. Apple ने AirPods Max में USB-C चार्जिंग को भी जोड़ा है. पिछले AirPods Max मॉडल में चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल होता था. Apple ने बताया कि iOS 18 में, AirPods Max पर्सनलाइज़्ड स्पेशियल ऑडियो को सपोर्ट करेगा. हालांकि, ये साफ नहीं है कि  यह नए H2 चिप के साथ आता है, या किसी अन्य ऑडियो फीचर के साथ जो पहले AirPods Pro के लिए ही उपलब्ध थे.