एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के अगले वर्जन के लॉन्चिंग की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Google ने एंड्रॉयड क्यू का छठा और अंतिम बीटा वर्जन रिलीज किया है. द वर्ज की रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से कहा गया, "हमने यूजर के फीडबैक के आधार पर बीटा 6 में गेस्टर नेविगेशन में और सुधार किया है. हमने बैक गेस्चर में सेंसिटिविटी प्रीफरेंस सेटिंग जोड़ा है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल आई/ओ 2019 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कई नए फीचर्स की घोषणा की गई थी, जिसमें डार्क मोड और गेस्चरल नेविगेशन शामिल है. एंड्रॉयड क्यू ओएस का सबसे प्रमुख फीचर फुल्ली गेस्चरल नेविगेशन है. जब इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा 5 वर्जन को लॉन्च किया गया था, तो घोषणा की गई कि गेस्चर नेविगेशन थर्ड-पार्टी होम ऐप्स के साथ काम नहीं करेगा. एंड्रॉयड इकोसिस्टम में वर्तमान में लाखों गेस्चर सिस्टम हैं, लेकिन गूगल ने आई/ओ में घोषणा की कि एंड्रॉयड क्यू के साथ वह गेस्चर सिस्टम का मानकीकरण करेगी. 

बीटा वर्जन रिलीज के बारे में कुछ खास बातें जान लें

-इस रिलीज़ में सपोर्टेड डिवाइसेस पर कई स्टैविलिटी, बैटरी या परफॉर्मेंस के मामले हो सकते हैं.

-एक्सेसिबिलिटी की जरूरतों के साथ फिलहाल यह वर्जन डेली यूज के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है

-इस रिलीज़ में कुछ ऐप्स यूज करने के दौरान अभी उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर सकते हैं. इसमें Google के ऐप्स के साथ-साथ अन्य ऐप्स भी शामिल हैं.

-एंड्रॉइड क्यू बीटा डिवाइस अभी सीटीएस अप्रूव्ड नहीं हैं, लेकिन इस वर्जन ने शुरुआती टेस्ट पास कर लिया है.