Android Security Update: गूगल ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए जनवरी 2025 का सिक्युरिटी अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट के साथ गूगल ने अपने यूजर्स को अलर्ट किया है कि अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो जल्द से जल्द इस अपडेट को इंस्टॉल कर लें. इस अपडेट में कई खामियों को ठीक किया गया है, जो आपके फोन को हैकर्स से सुरक्षित रखने में मदद करेंगे. आपको बता दें कि  सुरक्षा अपडेट दो भागों में बांटा गया है - 2025-01-01 और 2025-01-05 सुरक्षा पैच स्तर.

Android Security Update:  50 से ज्यादा सुरक्षा खामियों को किया गया ठीक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2025-01-01 पैच स्तर में एंड्रॉयड सिस्टम और फ्रेमवर्क में मौजूद कमजोरियों को ठीक किया गया है. वहीं, 2025-01-05 पैच स्तर हार्डवेयर से जुड़ी कमज़ोरियों को दूर करता है, जैसे कि आपके फोन के चिपसेट में मौजूद खामियां. गूगल ने बताया है कि इस अपडेट में कुल मिलाकर 50 से ज्यादा सुरक्षा खामियों को ठीक किया गया है. इनमें से कुछ खामियां एंड्रॉयड 12, 13, 14 और 15 के सभी वर्जन को प्रभावित करती हैं.

Android Security Update: हैकर्स फोन को कर सकते हैं कंट्रोल

गूगल के मुताबिक अपडेट में कुछ गंभीर खामियों को भी ठीक किया गया है, जिनके जरिए हैकर्स दूर बैठे ही आपके फोन को कंट्रोल कर सकते थे. इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके फोन में मैलवेयर डाल सकते थे, आपकी निजी जानकारी चुरा सकते थे और यहां तक कि आपके फोन को पूरी तरह से अपने कब्जे में भी ले सकते थे.  एंड्रॉइड ने सिक्युरिटी अपडेट में पांच गंभीर खामियों को इस तरह लेबल किया गया है:

  • CVE-2024-43096
  • CVE-2024-43770
  • CVE-2024-43771
  • CVE-2024-49747
  • CVE-2024-49748

Android Security Update: ऐसे करें सिस्टम को अपडेट

एंड्रॉइड अपडेट इंस्टॉल करने के लिए, आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं, फिर 'सिस्टम' में जाकर 'सिस्टम अपडेट' पर क्लिक करें. अगर आपके फोन के लिए अपडेट उपलब्ध होगा, तो आपको यहां दिख जाएगा। अपडेट डाउनलोड करने के बाद, उसे इंस्टॉल करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.