Android 14 Update: स्मार्टफोन्स होंगे और भी 'स्मार्ट', एंड्रॉयड 14 में मिलेगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट
Android 14 Update: कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट जोड़ रहा है, जो इसके अगले एंड्रॉइड वर्जन में मौजूद होगा.
Android 14 Update: आईफोन 14 का इंतजार सभी को काफी बेसब्री से है. iPhone 14 को एप्पल अपने 7 सितंबर को होने जा रहे 'Far Out' इवेंट में लॉन्च करेगा. लेकिन खास बात ये है कि आईफोन 14 के अलावा एंड्रॉइड में भी सैटेलाइट कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा. SpaceX और T-Mobile ने इससे जुड़ी जानकारी कुछ समय दी थी. उन्होंने बताया था कि वो स्मार्टफोन्स पर डायरेक्ट सैटेलाइट कनेक्टिविटी लेकर आएंगे. अब गूगल ने भी इसी तरह का एक ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट जोड़ रहा है, जो इसके अगले एंड्रॉइड वर्जन में मौजूद होगा.
सैटेलाइट कनेक्टिविटी की हेल्प से स्मार्टफोन्स सेल्युलर नेटवर्क (Smartphones cellular Network) के बिना कॉल और मैसेज कर सकते हैं. गूगल प्लैटफॉर्म और ईकोसिस्टम के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट Hiroshi Lockheimer ने ट्वीट करके बताया कि गूगल इस फीचर के लिए अगले एंड्रॉइड में सपोर्ट जोड़ेगा. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में सबकुछ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Android 14 में मिलेगा सटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट
7 सितंबर 2022 को Apple iPhone 14 Series लॉन्च होने वाली है. अब तक आई हुई खबरों के मुताबिक, यह डिवाइस सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लैस होगा. अब गूगल ने भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट की पुष्टि कर दी है.
Lockheimer ने कहा कि उन फोन्स के लिए यूजर एक्सपीरियंस के बारे में सोचना रोमांचक है, जो सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकते हैं. इन्होंने कहा, 'जब हमने G1 को 2008 में लॉन्च किया था तो यह 3G + Wifi को काम करने के लिए था. अब हम सैटेलाइट के लिए लिए डिजाइन कर रहे हैं.' Lockheimer ने आगे कहा कि, 'एंड्रॉइड के अगले संस्करण में यह सब चालू करने में हम अपने पार्टनर्स का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं.'
मौजूदा वक्त में सैटेलाइट कनेक्शन को आपातकाल में या फिर ऐसे जगह पर इस्तेमाल किया जाता है, जहां पर सेल्युलर नेटवर्क के लिए टावर लगाना या फिर फाइबर बिछाना मुमकिन नहीं हो पाता. स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के आने से छोटे शहर या फिर रिमोट लोकेशन में लोगों को राहत मिल सकती है.