दुनिया की सबसे अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अब सीधे एप्पल को टक्कर देने की तैयारी में है. खबर है कि अमेजन अब अपना वायरलेस एयरपॉड बाजार में उतारेगी. इसमें ठीक वैसे ही फीचर्स मौजूद होंगे जो एप्पल के एयरपॉड में है. ऐसा लगता है कि अमेजन एप्पल के साथ प्रतिस्पर्धा करने के प्रयास में अपने बढ़ते हार्डवेयर कारोबार को और भी आगे ले जाने के लिए तैयार है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि अमेजन इस साल के कुछ समय बाद एयरपॉड्स का अपना संस्करण लाएगा. ब्लूमबर्ग के सूत्रों ने कहा कि अमेजन के वायरलेस ईयरबड्स उसी तरह के कई फीचर्स के साथ आएंगे जो Apple के AirPods में हैं. संभवतः ग्रे या ब्लैक कलर कॉन्फ़िगरेशन में हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलेक्सा जैसे स्मार्ट स्पीकर के साथ भी काम करेगा

इसका मतलब है कि वे AirPods की तरह क्लिप के बिना यूजर्स के कानों में फिट होंगे और वॉयस कंट्रोल और शारीरिक इशारे सपोर्ट से काम करेंगे. कहा जा रहा है कि अमेजन एयरपॉड एलेक्सा जैसे स्मार्ट स्पीकर के साथ भी काम करेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन के एयरपॉड चार्जिंग केस के साथ आएंगे. अमेजन की कोशिश है कि वह एप्पल के एयरपॉड की वॉयस क्वालिटी से भी बेहतर गु्णवत्ता के साथ बाजार में उतरे.

(रॉयटर्स)

 

कीमत होगा महत्वपूर्ण

अमेजन के एयरपॉड को एप्पल से टक्कर लेने के लिए कीमत के मामले में भी अच्छी खासी टक्कर देनी होगी. माना जाता है कि अमेजन अपने प्राइम ग्राहकों के लिए संभावित रूप से ईयरबड्स पर डिस्काउंट दे सकता है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि अमेजन के एयरपॉड्स आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस के साथ समान रूप से अच्छी तरह से काम करेंगे.

जी बिजनेस वीडियो यहां देखें: 

यह अमेजन के लिए एक आकर्षक कदम हो सकता है, बशर्ते ऑडियो क्वालिटी कम से कम एयरपॉड्स के बराबर हो. अमेजन के एयरपॉड्स खासकर उन उपभोक्ताओं को पसंद आ सकते हैं जो वायरलेस ईयरबड्स की एक जोड़ी के लिए लगभग $200 का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं हैं.