Amazon Prime Day iPhone deals: अगर आप एप्पल लवर हैं और आईफोन (iPhone) को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. अमेजन ने अपनी प्राइम डे सेल अनाउंस की है. इस सेल में कंपनी आईफोन 13 (iPhone 13) पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. कंपनी के मुताबिक, जो लोग आईफोन खरीदने में इंट्रस्टेड हैं, वो iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर 20,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.

कब मिलेगा डिस्काउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपनी एक स्टेटमेंट बताया कि, 'अमेजन अपने प्राइम मेंबर्स के लिए बेस्ट डील और सेविंग्स लेकर आ रहा है. कंपनी की तरफ से ये ऑफर 23 जुलाई, 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर, 24 जुलाई, 2022 तक मिलेगा. (Discount on iPhone) ' कंपनी ने आगे कहा कि, 'इस सेल के दौरान मेंबर्स स्मार्टफोन्स के अलावा, कन्जयूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेस, अमेजन डिवाइसेस और फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, फर्नीचर और रोजाना में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों पर डील पा सकते हैं. '

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये बैंक दे रहे हैं छूट

ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने ICICI Bank और State Bank of India के साथ पार्टनरशिप की है. दोनों बैंक प्राइम मेंबर्स को खरीदारी पर 10% तक का डिस्काउंट ऑफर करेगी. इस बात की जानकारी अमेजन ने दी है, कि कस्टमर्स आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर छूट पा सकती है. इसके अलावा कस्टमर्स को EMI ऑप्शन भी मिलेगा.

आईफोन 13 की कीमत

बता दें अमेजन के अलावा कई सारे प्लेटफॉर्म्स हैं, जो iPhone 13 series और आईफोन के कई मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं. iPhone 13 का 128GB स्टोरेज मॉडल 79,900 रुपए में मिल रहा है. (iPhone 13 price in India) इसके 256GB और 512GB मॉडल 89,900 और 1,09,900 रुपए में मिल रहे हैं.

iPhone 13 फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशंस

आईफोन 13 बीते साल 128GB, 245GB और 512GB ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया गया था. इस स्मार्टफोन को आप Red, Green, Blue, Black, White और Pink कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं. आईफोन 13  में 6.1-inch Retina XDR OLED डिस्प्ले, 1170 x 2532 रेजोल्यूशन और 460 PPI pixel डेंसिटी मिलती है. साथ ही इसमें 1200 nits के साथ पीक ब्राइटनेस और ट्रू टोन सपोर्ट मिलता है.

इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP का मैन लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस उपलब्ध है. इसके अलावा इसका रियर कैमरा 4K वीडियोज और 60fps पर शूट करने का ऑप्शन देता है. इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर उपलब्ध है. साथ ही ये iOS 15 और iOS 16 अपग्रेडेड वर्जन के साथ आता है. एप्पल  को उम्मीद है वो आईफोन 13 की तरह और उससे बेहतर iPhone 14 लेकर आ सकता है. बता दें iPhone 14 इस साल सितंबर के महीने में एंट्री कर सकता है.

.