ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने देश में अपने हार्डवेयर उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार करते हुए ‘इको शो’ पेश किया. कंपनी का यह उपकरण ‘एलेक्सा’ के माध्यम से मौखिक आदेश पर काम करता है. कंपनी के इस उपकरण पर वीडियो, टीवी शो देखे जा सकते हैं. साथ ही यह लाइट, टीवी, पंखे एवं एसी जैसे अन्य स्मार्ट घरेलू उपकरणों को भी मौखिक आदेश पर नियंत्रित कर सकता है. कंपनी के एको शो की कीमत 22,999 रुपये है. कंपनी इसके साथ फिलिप्स का एक ‘ह्यू बल्ब’ मुफ्त दे रही है जो एलेक्सा से चलने में सक्षम है. अमेजन इसकी खरीदारी पर कोई शिपिंग चार्ज भी नहीं ले रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘इको शो’ में 10 इंच का एचडी डिस्प्ले और डॉल्बी साउंड है. इसमें पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जिससे इसके द्वारा स्काइप पर वीडियो कॉल किया जा सकता है. इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है. इसका वजन 1765 ग्राम है. इसमें आपको वाई-फाई और ब्लुटूथ कनेक्टिविटी मौजूद है.

जी बिजनेस वीडियो यहां देखें:

अमेजन इंडिया (उपकरण) के प्रमुख पराग गुप्ता ने कहा, ‘‘देशभर में ग्राहकों ने इको श्रेणी के अन्य उत्पादों को अपनाया है और मौखिक आदेश पर काम करवाने का अनुभव किया है. आज हमने उनके ऑडियो-वीडियो अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए ‘एको शो’ पेश किया है.’’