Amazfit Bip 5 Unity Smartwatch Review: अगर आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच मिल जाए जो आपका ख्याल रखे, आपके हिसाब से चले तो कितना रिलेक्स फील करोगो न...ठीक ऐसी ही स्मार्टवॉच हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसका नाम है Amazfit Bip 5 Unity. इस वॉच को हमने 1 महीने रिव्यू किया. इसमें कमाल के फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. 

शानदार बिल्ड क्वालिटी और हार्डवेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amazfit Bip 5 Unity...Bip 5 का सक्सेसर है. इसके काफी फीचर्स एक जैसे हैं, जैसे कि स्लिम साइज, लाइटवेट पैकेज. ये वॉच स्लीक और स्लाइलिश डिजाइन के साथ आती है, जो इसका सबसे बेस्ट पार्ट है. क्योंकि हैवी वॉच में छोड़ी ही देर में स्वेट आना शुरू हो जाता है.

कैसा है डिजाइन? 

इस स्मार्टवॉच की डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रेम स्लीक स्टेनलैस स्टील का है, जो Bip 5 में प्लास्टिक का (फ्रेम) है. इसकी वजह से ही वॉच का जो वजन है वो कम हो गया. वजन कम होने के बाद भी Bip 5 Unity में 1.91-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो 320* 380 Pixel Resolution के साथ आती है. चलिए अब जानते डिस्प्ले करती कैसी परफॉर्म है.

स्मूद है डिस्प्ले, फटाफट स्क्रॉल होते हैं स्क्रीन में ऐप्स

स्क्रीन की बात करूं, तो इसके टॉप में लगा टेम्पर्ड ग्लास 2.5D है. इसमें खास Anti-fingerprint कोटिंग की गई है, जिससे की आपकी डिस्प्ले हमेशा से क्लीन रहती है. कई वॉच होती हैं, जिनकी डिस्प्ले को टच करो तो गंदी नजर आती है. खैर, सबसे ज्यादा इस वॉच की खास बात ये है कि Amazfit Bip 5 Unity आपको 26 दिनों का रन टाइम देता है. लेकिन इसके लिए आपको बस वॉच को Battery Saver मोड पर रखना होगा. 

कितने दिनों तक दौड़ लगाती है इसकी बैटरी

मैंने इसे रेगुलर मोड पर भी चलाया...इसमें शामिल 300 mAh बैटरी ने 11 दिनों तक की बैटरी लाइफ दी, जो कि बेहतर है Bip 5 से.

Amazfit Bip 5 Unity के सॉफ्टवेयर फीचर्स

ये वॉच सिर्फ दिखने में ही लाजवाब ही नहीं है. इसका सॉफ्टवेयर भी काफी दमदार है. क्योंकि जब बात आती है फिटनेस ट्रैकिंग और हेल्थ मॉनिटरिंग की, ये काफी अच्छा परफॉर्म करती है. 

Amazing हैं Sports Modes

वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स है. साथ ही इसमें कई एक्टिविटीज हैं, जो इसे बेहतर बनाती है. इसमें Adventurous Rock Climbing, Square Dancing Plus जैसे गेम्स हैं. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन है, जिसमें 6 कॉमन Cardio Exercises हैं, जैसे कि Jogging, Elliptical Training. आपको वर्कआउट को ट्रैक करने के लिए कोई जरूरत नहीं है स्मार्टवॉच को बार-बार मैनुअली स्टार्ट करने की. 

Exercise Tracking से हटकर, Amazfit Bip 5 Unity के बैक में सेंसर्स लगे हैं, जिसने बराबर मेरे हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल्स, Stress को मॉनिटर किया. इतना ही नहीं...अगर वॉच कोई भी ऐसी एक्टिविटी कैप्चर कर रही थी, तो वो तुरंत स्मार्ट हेल्थ अलर्ट दे रही थी, ताकि मैं सतर्क हो जाउं. वही इसकी खास बात ये भी है कि अगर आपको Blood Oxygen या High-Stress Level कम हो जाता है तो ये आपको अलर्ट करेगा. 

सबसे शानदार फीचर- Amazon Alexa 

इस वॉच में इन-बिल्ट अमेजन एलेक्सा (Amazon Alexa) है, जो वर्चुअल असिस्टेंट का सपोर्ट देता है. इसके जरिए मैंने क्विक रिमाइंडर सेट करवाया और बात-बात पर वेदर के बारे में पूछा. बस बोलो- Alexa.

हमारा सुझाव

अब बात करते हैं कीमत की. क्या फीचर्स के मुकाबले कीमत फिट बैठती है? इसकी कीमत 6,999 रुपये है, आप इस वॉच को खरीद सकते हैं, लेकिन ऑफर्स के आने का भी इंतजार कर सकते हैं. मेरे हिसाब से आप इसे खरीद सकते हैं, क्योंकि वॉच में जोड़े गए फीचर्स खासकर की Amazon Alexa, काफी शानदार है. मेरे हिसाब से फिटनेस फ्रीक, हेल्थ इश्यू वाले, म्यूजिक लवर्स इस स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं.